हरियाणा

हथियार के बल पर जानलेवा हमला करने के मामले में शामिल चार अन्य आरोपी गिरफ्तार

 कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने किया हथियार के बल पर जानलेवा हमला करने के मामले में शामिल चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार । जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने  हथियार के बल पर जानलेवा हमला करने के मामले में शामिल चार अन्य आरोपी अंकित कुमार उर्फ दिलावर सिंह पुत्र सिंगारा राम वासी बकाली, रजत उर्फ पासी पुत्र रोशन लाल वासी लाडवा, गुलफान अली उर्फ गोलू पुत्र कुडा राम वासी खेडी दबदलान थाना लाडवा व टिंकू कुमार पुत्र इन्द्र लाल वासी महमदपुर थाना कंजपुरा जिला करनाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी ।

जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि दिनांक 21 फरवरी 2022 को  सरुपिन्द्र सिहं पुत्र सरदार वजीर सिहं वासी बकाली थाना लाडवा ने थाना लाडवा पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वह प्रतिदिन पूजा करने के लिये अठवाडिया मन्दिर नजदीक पुरानी सब्जी मण्डी लाडवा में जाता है । दिनांक 21 फ़रवरी 2022 को वह प्रतिदिन की तरह अपने भाई सिमरत सिंह के साथ अपनी गाडी में पूजा करने के लिये गया था । जिस समय वह पूजा करके मंदिर से बाहर सडक पर आया तो उसी समय 4/5 लडके अपने हाथो मे डंडे-बिन्डे और लोहे की रॉड लेकर आये और उसे जान से मारने की नियत से बेरहमी से पीटने लगे । उन सभी लडकों ने मिलकर उसके सिर,कमर, बाजु व टांगो तथा छाती पर काफी गम्भीर चोटें मारी । उसी समय तीन/चार लडके और अपने अपने हाथो डण्डे बिन्डे लेकर आये । जिनमें से एक लडका अपने हाथों मे पिस्टल नुमा हथियार लेकर आया और उसको  जान से मारने का भय दिखाकर उसकी जैकेट की जेब से 6 हजार रुपये निकाल लिये । झगडे का शोर सुनकर काफी लोग इक्टठा हो गये जिनको देखकर वह मौका से फरार हो गये । उसको इलाज के लिए सरकारी हस्पताल लाडवा में ले गये । उसके बाद उसको नागपाल हस्पताल कुरुक्षेत्र में दाखइल करवाया । जिसके ब्यान पर थाना लाडवा में मामला दर्ज करके जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई ।

दिनांक 05 मार्च 2022 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक गुलाब सिंह, प्रेम चन्द, हवलदार प्रदीप कुमार व सिपाही महेश कुमार की टीम ने मामले में गहनता से जांच करते हुए हथियार के बल पर जानलेवा हमला करने के आरोप में जगतार सिंह पुत्र रामधारी, मेहरबाव सिंह पुत्र करनैल सिंह, अरमान सिंह पुत्र करनैल सिंह, परविन्द्र सिंह पुत्र अजैब सिंह वासीयान बकाली थाना लाडवा व प्रिंयकल पुत्र प्रदीप कुमार वासी विकास नगर लाडवा को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया था।

दिनांक 09 मार्च 2022 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक गुलाब सिंह, रमेश कुमार, हवलदार प्रदीप कुमार व सिपाही-1 महेश कुमार की टीम ने मामले में गहनता से जांच करते हुए हथियार के बल पर जानलेवा हमला करने के मामले में शामिल चार अन्य आरोपी अंकित कुमार उर्फ दिलावर सिंह पुत्र सिंगारा राम वासी बकाली, रजत उर्फ पासी पुत्र रोशन लाल वासी लाडवा, गुलफान अली उर्फ गोलू पुत्र कुडा राम वासी खेडी दबदलान थाना लाडवा व टिंकू कुमार पुत्र इन्द्र लाल वासी महमदपुर थाना कंजपुरा जिला करनाल को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किये गये लाठी, डंडे, लोहा राड व एक मोटरसाईकिल बरामद कर ली । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।

Translate »