हरियाणा

एडीजीपी श्रीकांत जाधव के दिशानिर्देशों से कुरुक्षेत्र ज़िले में 101वां जागरूकता कार्यक्रम 

लाडवा। प्रयास संस्था और हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के बैनर तले लाडवा के दो विभिन्न क्षेत्रों बस अड्डे के पीछे और वार्ड संख्या 4 विकास नगर में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं अंबाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशा-निर्देशों और मार्गदर्शन में कुरुक्षेत्र जिले में यह 101वां जागरूकता कार्यक्रम था। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो में जागरूकता अभियान एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने सैकड़ों युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। प्रयास संस्था शाखा कुरुक्षेत्र के सदस्य प्रशांत शर्मा और विश्व बेदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे. थाना प्रभारी लाडवा की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. थाना प्रभारी लाडवा निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने कहा कि युवाओं का भविष्य अंधकारमय होने से बचाने के लिए प्रयास संस्था, हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो एवं हरियाणा पुलिस जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक कर रही है। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं अंबाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशा-निर्देशों और मार्गदर्शन में ब्यूरो के नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के प्रभारी एवं उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने युवाओं को विस्तारपूर्वक नशे से दूर रहने बारे सचेत करते हुए कहा कि श्रीकांत जाधव साहब का लक्ष्य केवल युवाओं को नशे से दूर रखना है और यह कार्य आज से नहीं अपितु वर्ष 1999 में फतेहाबाद ज़िले से आरम्भ हो गया था। उन्होंने कार्यक्रम के अंत में दोनों स्थानों पर उपस्थित लोगों से जीवन में नशा न करने का वचन लिया. ब्यूरो द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9050891508 का वर्णन करते हुए कहा कि इस पर गुप्त सुचना देने के साथ साथ नशा छोड़ने वाले लोग सम्पर्क कर सकते हैं. ब्यूरो द्वारा जारी प्रतिज्ञा प्रमाण पत्र देकर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, अंकुश गोयल को सम्मानित किया गया. नशा छोड़ कर सामान्य जीवन यापन कर रहे युवा को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रधान राजू खुराना, एडुस्कोपे ओवरसीज के प्रबंध निदेशक अंकुश गोयल, सी ई आई पी के संचालक एवं युवाओं ने भाग लिया।
Translate »