हरियाणा

पुलिस सदैव आमजन की सेवा में तत्पर है: पुलिस अधीक्षक

कुरुक्षेत्र। पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला ने कहा कि पुलिस उपस्थिति दिवस मनाने का मकसद सेवा, सुरक्षा सहयोग के स्लोगन को चरितार्थ करना तथा आम जनता को विश्वास दिलाना है कि पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है। इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र डॉ अंशु सिंगला ने बताया कि पुलिस उपस्थिति दिवस के दौरान नाकाबंदी व पैट्रोलिंग के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखना, नशा तस्करी पर रोक लगाना, अवैध असला रखने वाले अपराधियों को पकडना, वाहन चोरी को रोकना व संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग करना मुख्य लक्ष्य है। इसके साथ-साथ भीड भाड वाले स्थानों पर अवैध अतिक्रमण व अवैध पार्किंग को रोकना, स्थानीय अपराधियों की चैकिंग करना व यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करना शामिल है।  पुलिस को अपने कार्य को निभाने के लिए आम लोगों के सहयोग की आवश्यकता है।

Translate »