हरियाणा

ऑनलाईन पैसे भेजने के नाम पर धोखाधडी करने का एक आरोपी गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र । जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने ऑनलाईन पैसे भेजने के नाम पर धोखाधडी करने के एक आरोपी को किया गिरफ्तार । थाना शहर थानेसर पुलिस ने ऑनलाईन पैसे भेजने के नाम पर धोखाधडी करने के आरोप में जाहिद उर्फ सुखा पुत्र खुर्शीद वासी नई थाना बिच्छौर जिला नूंह को गिरफ्तार करने  में सफलता हासिल की । यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी ।

जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि दिनांक 05 अप्रैल 2022 को प्रवीन भसीन पुत्र होरी लाल वासी सैक्टर-5 कुरुक्षेत्र ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी अपर्णा क्लीनिकल लैबोरेट्री के नाम से कुरुक्षेत्र में एक लैब है। दिनांक 28 मार्च 2022 को उसके पास एक अंजान नम्बर से कॉल आई और कॉल करने वाले ने अपना नाम श्रीकांत बताया । उसने खुद को आर्मी आफिसर बताया और कहा कि उसको अपने 20 जवानों के ब्लड टेस्ट करवाने हैं। उसने अपने सेना के आई कार्ड और अपने आधार कार्ड को उसके व्हाट्सएप्प पर भेजा। उसके बाद उसने उससे एक अन्य व्हाट्सएप्प नंबर मांगा ताकि वह उस नंबर पर वीडियो कॉल कर सके। उसने उसको एडवांस पैसे भेजने के नाम पर अपनी बातों में फंसा लिया और उसके खाते से अलग-अलग किस्तों में कुल 93000 रुपये की ऑनलाईन ठगी कर ली । इस तरह से वह ठगी का शिकार हो गया । जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक नवनीत कुमार को सौपी गई । दिनांक 04 मई 2022 को थाना शहर थानेसर की प्रभारी निरीक्षक सीमा देवी के मार्ग निदेश में सहायक उप निरीक्षक नवनीत कुमार, हवलदार इन्द्रजीत सिंह व होमगार्ड कुलदीप सिंह की टीम ने ऑनलाईन पैसे भेजने के नाम पर धोखाधडी करने के आरोप में जाहिद उर्फ सुखा पुत्र खुरसीद वासी नई  थाना बिच्छौर जिला नूंह को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर माननीय अदालत में पेश किया गया । जिसको माननीय अदालत के आदेश से 02 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । पुलिस रिमांड अवधि के दौरान आरोपी के कब्जे से 5 हजार रुपये बरामद किये गये । आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज गया ।

Translate »