हरियाणा

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने भगौडे अपराधियों को किया गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने दो भगौडे अपराधियों को किया गिरफ्तार । पुलिस अधीक्षक डॉ० अंशु सिंगला के आदेशानुसार भगौडे अपराधियों की धर-पकड तेज करते हुए जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने भगौडे आरोपी परमिन्द्र सिंह पुत्र मनमोहन सिंह वासी दबखेडी जिला कुरुक्षेत्र व रामेश्वर दास पुत्र कृष्ण राम वासी बडोंदा थाना लाडवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने दी।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी परमिन्द्र सिंह पुत्र मनमोहन सिंह वासी दबखेडी जिला कुरुक्षेत्र को थाना शहर थानेसर के अन्तर्गत वर्ष 2021 में दर्ज लेन-देन के मामले में श्री शेर सिंह, जेएमआईसी कुरुक्षेत्र की अदालत से दिनांक 16 मई 2022 को भगौडा अपराधी घोषित कर दिया गया था । जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस भरसक प्रयास कर रही थी। दिनांक 26 मई 2022 को थाना शहर थानेसर पुलिस चौंकी के प्रभारी उप निरीक्षक सतीश कुमार के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक साहब सिंह की टीम ने भगौडे आरोपी परमिन्द्र सिंह पुत्र मनमोहन सिंह वासी दबखेडी जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। जिसको माननीय अदालत में पेश किया गया।

एक मामले में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी रामेश्वर दास पुत्र कृष्ण राम वासी बडोंदा थाना लाडवा जिला कुरुक्षेत्र को थाना लाडवा के अन्तर्गत वर्ष 2016 में दर्ज लेन-देन के मामले में श्री शेर सिंह, जेएमआईसी कुरुक्षेत्र की अदालत से दिनांक 28 अप्रैल 2022 को भगौडा अपराधी घोषित कर दिया गया था । जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस भरसक प्रयास कर रही थी। दिनांक 26 मई 2022 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के मार्ग निर्देश में हवलदार रामकुमार, लखन सिंह, ललित कुमार व प्रदीप कुमार की टीम ने भगौडे आरोपी रामेश्वर दास पुत्र कृष्ण राम वासी बडोंदा थाना लाडवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। जिसको माननीय अदालत में पेश किया गया।

Translate »