हरियाणा

डीजीपी श्रीकांत जाधव साहब के दिशा-निर्देशों से नशा मुक्त हरियाणा अभियान चलाया

यमुना नगर। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख एवं अंबाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव भापुसे साहब के दिशा-निर्देशों और मार्गदर्शन में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यमुनानगर में एक दिवसीय नशा मुक्ति 30वीं जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता थे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन मानव जीवन का सबसे महत्वपूर्ण जीवन होता है जिसमें व्यक्ति विशेष की प्रतिभा का विकास होता है और उसे अपने जीवन यापन के लिए कोई न कोई मार्ग चुनना पड़ता है। ऐसे में अनेक बार कुछ युवा पथ भ्रष्ट हो कर नशे की लत में पड़ कर न केवल अपने जीवन को नर्क बना लेते हैं अपितु इस बुराई का प्रभाव परिवार, समाज और देश को भुगतना पड़ता है। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने को भारत माता का सपूत समझते हुए इस नशे रुपी भयानक नाग के फन को कुचलना है। उन्होंने ब्यूरो द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9050891508 का वर्णन करते हुए कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण नंबर है जिस पर नशा बेचने वाले अपराधियों की गुप्त सूचना देकर देश हित में सहयोग किया जा सकता है तो दूसरी ओर नशा छोड़ने वाले भी इस पर संपर्क करके निशुल्क लाभ उठा सकते हैं। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों को जीवन में नशा न करने की शपथ दिलाई गई। डॉ. अशोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में विश्व साईकिल दिवस पर नशा मुक्ति जागरूकता साईकिल यात्रा निकाली गई और लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर संजीव कुमार, निर्मल सैनी, संजय कुमार, राजेन्द्र सिंह, राजन सहित सभी शिक्षकों ने भाग लिया।
Translate »