हरियाणा

नशे को समूल नष्ट करने में एडीजीपी श्री श्रीकांत जाधव साहब संवेनशीलता से जुटे हैं

करनाल। नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख एवं अंबाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव भापुसे साहब बहुत अधिक संवेदनशील है। इसीलिए प्रतिदिन हरियाणा के गांव शहर कस्बे और गली मौहल्ले तक नशे की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है क्योंकि केवल अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने से यह नशा मुक्ति का कार्य पूर्ण नहीं हो सकता। उनके मार्गदर्शन और दिशानिर्देशों में आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निसिंग में एक दिवसीय 54वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थान के प्रभारी राकेश भाटिया की अध्यक्षता में यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कड़ी में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया। उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ मिलकर सबसे पहले एक पौधा प्रयास के नाम रोपित करते हुए कहा कि श्री श्रीकांत जाधव साहब की ओर से एक पौधा आपके संस्थान में लगाया गया है जो उन्हें स्मरण कराता रहेगा कि नशा मुक्त भारत के निर्माण में सभी सहभागिता करें। विद्यार्थियों को ब्यूरो द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 9050891508 की जानकारी देते हुए बताया कि मादक पदार्थ एवं नशीली औषधि अधिनियम के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अफीम हेरोइन चिटटा स्मैक चुरा पोस्त हशीश चरस गांजा भांग आदि का सेवन नहीं करेगा। प्रावधानों की उल्लंघना करने, क्रय विक्रय और तस्करी में लिप्त पाए जाने पर कठोरतम दंड से दंडित किया जाएगा। और अब तो ऐसे व्यक्ति की सम्पति को भी सर्कार जब्त कर रही है जिसने ऐसे नशे के व्यापार से धन कमाया है. उन्होंने विद्यार्थियों में देश प्रेम की भावना का संचार करते हुए कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बन जाता है कि वह अपने अपने क्षेत्र को नशा मुक्त करने में सहयोग करे. भारत के युवाओं को नशे की और धकेलने में धन के लोभी और पथ भ्रष्ट हो चुके लोगों का बहुत बड़ा षड्यंत्र है जिसे समझने की आवश्यकता है. आज जिस माता पिता की संतान नशे में ग्रस्त हो रही है और असमय मृत्यु को प्राप्त हो रही है यह भारी चिंता का विषय है. कार्यक्रम के अंत में सभी ने नशा न करे का प्रण किया. इस अवसर पर प्रभारी राकेश भाटिया, महेंद्र सिंह, देसराज, पुष्प रानी, सीमा, जोगिंद्र शर्मा, यशपाल, संजीव कुमार और अंकुश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Translate »