हरियाणा

एडीजीपी श्रीकांत जाधव के दिशानिर्देशों से बहादुरपुरा में 128वां नशे के विरुद्ध कार्यक्रम

कुरुक्षेत्र। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख, अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं प्रयास हरियाणा के संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में गाँव बहादुरपुरा में ग्रामीणों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को नशे से दूर रहने का पाठ पढ़ाया गया. प्रयास और एनसीबी का यह एक दिवसीय 128वां नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम था जिसमें शिक्षक वेद प्रकाश के नेतृत्व में हरजीत सिंह तल्हेड़ी के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया. ग्राम सरपंच जसविंद्र सैनी की अध्यक्षता में नम्बरदार नरेंद्र कपूर, शिक्षक हरीश चोपड़ा, विजय कुमार, सुरेंद्र कुमार सहित पूर्व सरपंचों सहित नारी शक्ति और विद्यार्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य अतिथि के साथ साथ मुख्य वक्ता के रूप में पधारे हुए थे जिन्होंने ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि भारत द्वारा निर्मित मादक पदार्थ एवं नशीली औषधियों के अधिनियम के अंतर्गत कड़े कदम उठाने का. किसी भी ऐसे व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाएगा जो हमारे युवाओं, बच्चों को नशे की लत लगा रहे हैं. अब एनसीबी हरियाणा पुरे हरियाणा प्रान्त में प्रतिदिन ऐसे अपराधियों की धरपकड़ कर उन्हें उनके उचित स्थान तक पहुंचा रही है. जून के माह में 448 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा गया है. उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान करते हुए कहा कि आपको किसी से शत्रुता मोल लेने की आवश्यकता नहीं है केवल अपने फ़ोन से 9050891508 पर गुप्त सूचनाएं दें और आपका नाम पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाएगा. उन्होंने कहा माननीय श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों से नशे में ग्रस्त लोगों को पीड़ित मानकर उनका निशुल्क उपचार कराया जा रहा है. उनके रहने से लेकर उनके भोजन और आवश्यकतानुसार सूखा राशन घर तक दिया जा रहा है. कार्यक्रम के अंत में सभी ने हाथ उठाकर सौगंध ली कि वे जीवन में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगे. कार्यक्रम संयोजक दल ने उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा को सरोपा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कहा कि वे इस अभियान को अवश्य सफल करने में सहयोग करेंगे. इस अवसर पर प्रयास सदस्य प्रशांत शर्मा ने कार्यक्रम में सहयोग किया।

Translate »