हरियाणा

एनसीबी प्रमुख श्रीकांत जाधव के दिशानिर्देशों से विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने को किया जागरूक  

कुरुक्षेत्र। एनसीबी प्रमुख एवं अंबाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशा-निर्देशों और मार्गदर्शन में आज झांसा सड़क पर स्थित जनता पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय 131वां नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय के निदेशक जगबीर सिंह के नेतृत्व में किया गया। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे हुए थे जबकि उनका सहयोग करने के लिए प्रयास संस्था के सदस्य कर्म चंद और उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार साथ रहे।  डॉ. वर्मा ने उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी और शिक्षक सर्वप्रथम अपने परिवार की और ध्यान दे।  तत्पश्चात अपने आसपास और राष्ट्र के हित में नशा मुक्त भारत निर्माण में सहयोग करे। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के प्रमुख श्री श्रीकांत जाधव साहब का सन्देश प्रत्येक व्यक्ति के लिए है और उनके दिशानिर्देशों से प्रत्येक गाँव तक यह सन्देश न केवल पहुँचाया जा रहा है अपितु लोगों को प्रयास से जोड़कर नशा मुक्त हरियाणा के निर्माण में दिन रात अनथक प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने युवाओं को चरस, अफीम, स्मैक, चिट्टा, गांजा, भांग आदि नशीले पदार्थों के सेवन के दुष्प्रभावों से विद्यार्थियों को परिचित करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति प्रथम बार नशा स्वयं के धन से नहीं खरीदता अपितु उसके सबसे निकट के लोग उसे नशा लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। कार्यक्रम के अंत में डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों से शपथ ली कि वे जीवन में नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करेंगे. यदि कोई व्यक्ति नशे का कारोबार करता है अथवा कोई व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है तो ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर गुप्त सूचनाएं देंग।  कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रांगण में एक पौधा रोपित किया गया।

Translate »