हरियाणा

एनसीबी प्रमुख श्रीकांत जाधव के दिशानिर्देशों से 21वां नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम

कैथल। अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भागल के विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। ब्यूरो एवं प्रयास संस्था द्वारा यह कुरुक्षेत्र ज़िले में 21वां एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम था। ब्यूरो प्रमुख एवं प्रयास के संस्थापक श्री श्रीकांत जाधव साहब के आदेशानुसार ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे। विद्यालय के प्राचार्य सुखविंद्र सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता क। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य को नशा मुक्त करने के लिए प्रतिदिन अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है तो दूसरी और जागरूकता के माध्यम से भी प्रत्येक विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, गली गली जाकर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है क्योंकि जागरूकता के अभाव में युवा पथभ्रष्ट होकर बुरी संगत में फंस जाते हैं और नशे का शिकार हो रहे हैं। ब्यूरो द्वारा जून में 468 और जुलाई में 496 अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा गया जो एक बहुत बड़े आंकड़े हैं। लेकिन अभी हमे बहुत अधिक कार्य करने की आवश्यकता है। प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य बनता है कि वे अपने राष्ट्र के प्रति कर्त्यव का निर्वहन करते हुए ऐसे अपराधियों की सूचनाएं 9050891508 पर देकर ब्यूरो को बल प्रदान करें। उन्होंने आगे बताया कि ब्यूरो और प्रयास संस्था द्वारा नशे में ग्रस्त हो चुके लोगों का भी निशुल्क उपचार कराया जा रहा है।  कोई भी व्यक्ति उपरोक्त नंबर पर सम्पर्क कर लाभ उठा सकता है। कार्यक्रम के अंत में उप निरीक्षक डॉ. वर्मा के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने जीवन में नशा न करने की शपथ ली और एक पौधा प्रयास के नाम से रोपित किया गया।

Translate »