हरियाणा

एडीजीपी श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों से एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम

जींद। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव भापुसे साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जींद में एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में पधारे हुए थे जबकि ब्यूरो के उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह और प्रयास जींद के सदस्य राजेंद्र वर्मा ने कार्यक्रम के संचालन में सहयोग किया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों के साथ खुले मंच से नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करते हुए चर्चा की। उन्होंने कहा कि हरियाणा का एक नारा था- देसां में देश हरियाणा जित दूध दही का खाना। अब यह एक स्वप्न मात्र रह गया है क्योंकि सब खाद्य वस्तुओं में मिलावट और विष रुपी खाद का प्रयोग हो रहा है। उस पर युवा नशे की और आकर्षित हो रहे हैं। ब्यूरो प्रमुख श्री श्रीकांत जाधव साहब ने हरियाणा को नशा मुक्त करने के आशय से के गाना बनाया है जिसके बोल हैं, म्हारा हरियाणा नशा तै बचा कै राखियों रै न यो चिट्टा खा जाएगा या है काली नागिनी। यह सत्य है आज का युवा मार्ग से विचलित होकर नशे के सेवन में मस्त होकर अपने जीवन को नरक के समान बना रहा है। कार्यक्रम के अंत में सभी ने जीवन में नशा न करने की शपथ ली। इस अवसर पर संस्थान के जीआई सुरेश चंद्र मलिक, जोगिंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, आज़ाद सिंह, केवल सिंह, सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे.

Translate »