हरियाणा

नशीला पदार्थ सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के एक आरोपी को किया गिरफ्तार । अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोप में रणवीर सिंह पुत्र गुलफाम सिंह वासी बहजुईया थाना आंवला जिला बरेली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि दिनांक 02 नवम्बर 2022 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार की टीम अपराध तलाश के संबंध में उमरी गोल्डन होटल के सामने जी.टी रोड पर मौजूद थी । पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक वरना कार DL8CAA3313 में सवार चरणजीत सिंह पुत्र रसपाल सिंह वासी रंधावा जिला पटिलाया पंजाब लखविन्द्र सिंह पुत्र भजन सिंह वासी गांव बौपर जिला कैथल व कुलवन्त सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह वासी रामनगर जिला पटियाला पंजाब को काबू किया था । राजपत्रित अधिकारी डीएसपी मुख्यालय सुभाष चन्द के सामने आरोपियों की कार की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 200 ग्राम अफीम बरामद हुई थी । आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर थानेसर में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उप निरीक्षक जसबीर सिंह ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया था ।

दिनांक 04 मार्च 2023 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिहं के मार्ग निर्देश में पीएसआई जसबीर सिंह, उप निरीक्षक बलबीर सिंह, हवलदार प्रवेश व गाडी चालक हवलदार बलविन्द्र सिंह की टीम ने मामले में आगामी कारवाई करते हुए नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी रणवीर सिंह पुत्र गुलफाम सिंह वासी बहजुईया थाना आंवला जिला बरेली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी से 01 हजार रुपये बरामद किये । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।   

Translate »