हरियाणा

अवैध हथियार रखने का आरोपी चोरी की गाड़ी सहित गिरफ्तार, देसी कट्टा व रौंद बरामद

कुरुक्षेत्र (हितेश सचदेवा)। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने अवैध हथियार रखने के आरोपी को चोरी की गाड़ी सहित गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने अवैध हथियार रखने के आरोप में जयपाल पुत्र जगत सिंह वासी गन्नौर जिला सोनीपत को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 01 देसी कट्टा व 01 जिन्दा रौंद बरामद करने में सफलता हासिल की । जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि दिनांक 13 फ़रवरी 2024 को हवलदार. विरेन्द्र विक्रम, राम कुमार, कुलदीप सिंह, दलबीर सिंह व गाड़ी चालक हवलदार दिनेश कुमार की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में थाना सदर थानेसर एरिया में मौजूद थी। पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक नौजवान लडका जिसका नाम जयपाल पुत्र जगत सिंह वासी रेहदा बस्ती गन्नौर जिला सोनीपत है जो काफी चोरी की वारदातों को अन्जाम दे चुका है और अपने पास असला भी रखता है। आरोपी आज भी किसी बडी वारदात को अन्जाम देने की फिराक में है और करनाल से बिना नम्बर प्लेट की बलेनो गाडी में कुरुक्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिये आयेगा। यदि उमरी हुंडई एजेन्सी के सामने सड़क के दूसरी ओर पर नाकाबन्दी की जाये तो नाजायज असला व चोरी की गाडी सहित काबू आ सकता है। सूचना पर पुलिस टीम ने उमरी हुंडई एजेन्सी के सामने सड़क के दूसरी ओर पर नाकाबन्दी करके निगरानी शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को मिली सुचना अनुसार बिना नम्बर प्लेट की बलेनो गाडी आती दिखाई दी जिसको पुलिस टीम ने शक के आधार पर काबू किया। ड्राईवर का नापता पूछने पर जिसने अपना नाम जयपाल पुत्र जगत सिंह वासी गन्नौर जिला सोनीपत बताया । जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 देसी कट्टा व 01 जिन्दा रौंद बरामद हुआ। आरोपी की सोनीपत से चोरीशुदा गाड़ी को भी कब्ज़ा मे लिया गया। आरोपी के खिलाफ थाना सदर थानेसर में आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।

Translate »