हरियाणा

अलग-अलग मामलों में छीनाझपटी के 07 के आरोपी गिरफ्तार 

कुरुक्षेत्र (हितेश सचदेवा)। जिला पुलिस ने अलग-अलग मामले छीनाझपटी करने के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने छीनाझपटी करने के आरोप में अभिषेक उर्फ़ अभि पुत्र रमेश कुमार वासी सांगी जिला रोहतक, राहुल उर्फ़ चीकू पुत्र राजू यादव वासी सन्यास कालोनी उमरी जिला कुरुक्षेत्र, शिवा पुत्र सुरेश कुमार उर्फ़ रौंकी वासी रतगल कुरुक्षेत्र व अपराध अन्वेषण शाखा-1 की दूसरी टीम ने सन्नी उर्फ़ टोपी पुत्र विनोद कुमार वासी हाउसिंग बोर्ड सैक्टर-7 कुरुक्षेत्र, रोहित पुत्र हरिराम वासी ग्रीन सिटी सैक्टर-9 कुरुक्षेत्र, रोनित उर्फ़ नोनू पुत्र सुरेन्द्र कल्याण वासी हाउसिंग बोर्ड सैक्टर-7 कुरुक्षेत्र व मोनू पुत्र छुन्नू वासी सुन्दरपुर कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।

 जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि दिनांक 12 अप्रैल 2024 को थाना शहर थानेसर में दी अपनी शिकायत में नवाब सिंह पुत्र ऋषिपाल वासी कमन पुर जिला कानपुर यूपी हाल वासी कुरुक्षेत्र ने बताया कि वह सुबह करीब 3-30 बजे अपने भाई लोकेश के साथ मोटरसाईकिल पर सवार होकर सब्जी मंडी के लिए निकला था। पलवल चौंक के पास पीछे से एक मोटरसाईकिल पर 03 लडके आए और उनको रोककर उनसे पर्स व मोबाइल फोन छीनकर भाग गए । पर्स में जिसमे करीब 5 हज़ार रुपये और आधार कार्ड था । जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच हैड कांस्टेबल दीपक कुमार को सौंपी गई । बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपी गई ।

एक अन्य मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि दिनांक 12 अप्रैल 2024 को थाना सदर थानेसर में दी अपनी शिकायत में संदीप पुत्र ननकु वासी ओरास जिला उन्नाव यूपी हाल वासी कुरुक्षेत्र ने बताया कि वह सुबह करीब 3-30 बजे अपने मामा के लडके सुधीर के साथ पीपली बस स्टैंड जा रहा था । जब वो हुडा दफ्तर के पास जिंदल चौंक पर पहुंचे तो पीछे से एक मोटरसाईकिल पर 02 लडके आए और उनको रोककर उनसे पर्स व मोबाईल फोन छीनकर भाग गए । पर्स मे करीब 3 हज़ार रुपये और व जरूरी कागजात थे । जिसकी शिकायत पर थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच हैड कांस्टेबल रामेश्वर पाल को सौंपी गई । बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपी गई ।

 दिनांक 12 अप्रैल 2024 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी के मार्गनिर्देश में उप निरीक्षक गुलाब सिंह, शरनजीत सिंह की टीम ने छीनाझपटी करने के आरोप में अभिषेक उर्फ़ अभि पुत्र रमेश कुमार वासी सांगी जिला रोहतक, राहुल उर्फ़ चीकू पुत्र राजू यादव वासी सन्यास कालोनी उमरी जिला कुरुक्षेत्र, शिव पुत्र सुरेश कुमार उर्फ़ रौंकी वासी रतगल जिला कुरुक्षेत्र, सन्नी उर्फ़ टोपी पुत्र विनोद कुमार वासी होउसगिंग बोर्ड सैक्टर-7 कुरुक्षेत्र, रोहित पुत्र हरिराम वासी ग्रीन सिटी सैक्टर-9 कुरुक्षेत्र, रोनित उर्फ़ नोनू पुत्र सुरेन्द्र कल्याण वासी होउसगिंग बोर्ड सैक्टर-7 कुरुक्षेत्र व मोनू पुत्र छुन्नू वासी सुन्दरपुर जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से वारदात में प्रयोग की 03 मोटरसाइकिल, छीने गए 5 हज़ार रूपये, मोबाईल फोन व पर्स बरामद किये गये। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश कारागार भेज दिया ।

Translate »