हरियाणा

भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्रीकांत जाधव के दिशानिर्देशों से नशे से दूर रहने को किया जागरूक

यमुनानगर। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख, अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं प्रयास संस्थापक श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक दिवसीय 38वां नशा छोडो आगे बढ़ो जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों से हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए कुछ नियमों का पालन करना होता है. नियमों के पालन के साथ ही अपने लक्ष्यों की पूर्ति के लिए बहुत अधिक संघर्ष भी करना पड़ता है. लेकिन किसी न किसी कारणवश अनेक बार युवा पथ से विचलित होकर नशे की और अग्रसर हो जाता है, यही वह अवसर होता है जो उसे सकारात्मक जीवन से नकारात्मक जीवन की और ले जाता है. प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी ऊर्जा शक्ति को शिक्षा लेकर देश और राष्ट्र की प्रगति की और लगाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा नशे से दूर रहने के साथ साथ एक जागरूक नागरिक भी बने और अपने आसपास हो रहे अपराधों की जानकारी प्रशासन को देकर एक आदर्श नागरिक की भूमिका निभाएं. उन्होंने कहा कि नशे से घृणा करें नशेड़ी से नहीं और ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर ऐसे लोगों की गुप्त सूचनाएं दें जो युवाओं को नशा परोस रहें है. कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने हाथ उठाकर जीवन में किसी भी प्रकार का नशा न करने की सौगंध ली. इस अवसर पर प्रयास के वरिष्ठ सदस्य कर्म चंद, उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार, शिक्षक अमित बंसल आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर प्रयास के नाम एक पौधा रोपित किया गया।

Translate »