स्थानीय

मनीष सिसोदिया ने जीती कोरोना से जंग

नई दिल्ली। कोरोना वायरस और डेंगू की चपेट में आए दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री सीएम मनीष सिसोदिया की COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मंगलवार को मैक्स अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। डॉक्टरों ने उन्हें एक सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है। उप-मुख्यमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को इस संबंध में जानकारी दी है। मनीष सिसोदिया (48) को गुरुवार शाम प्लेटलेट्स की संख्या गिरने और ऑक्सीजन का स्तर कम होने के चलते साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार को उनकी प्लाज्मा थैरेपी की गई थी।
सिसोदिया के कार्यालय की ओर से बताया गया है कि अब उप-मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य पहले से काफी बेहतर हैं और आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उप-मुख्यमंत्री सिसोदिया 14 सितंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। उसके बाद वह होम आइसोलेशन में चले गए थे। बुधवार को उन्हें इलाज के लिए लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अगले ही दिन उन्हें डेंगू हो गया था, जिसके बाद उन्हें मैक्स अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था। (साभार :हिन्दुस्तान)

Translate »