स्थानीय

विकलांग सहारा समिति दिल्ली द्वारा दिव्यांगनों के लिए नौकरी मेले का आयोजन

नई दिल्ली। विकलंाग सहारा समिति दिल्ली ने मंगोलपुरी जी-ब्लॉक बस्ती विकास केन्द्र में स्वतंत्रता दिवस पर दिव्यांगजनों के लिए नौकरी मेला व देश भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया। आयोजित मेले में काफी दिव्यांगजनों ने भाग लिया जिसमें उनकी योग्यता को देखते हुए उन्हें किस प्रकार की नौकरी मिल सकती है और किस तरह से आप नौकरी की तैयारी कर सकते है। साथ ही साथ दिव्यांगजनों के लिए वह कार्य भी किए गए जिनकी उन्हें जानकारी नही थी। उपरोक्त कार्यक्रम में ऑनलाइन फार्म जैसे यूडीआईडी, रेलवे ई-कार्ड, विकलंाग प्रमाण पत्र, पेंशन इत्यादि भरे गए। उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजन व युवा छात्र अथवा छात्राओं ने खूब जोश दिखया। संस्था के संस्थापक सीईओ कपिल कुमार अग्रवाल जी ने आजादी का महत्व समझाया की हर साल 15 अगस्त को भारत की स्वतंत्रता की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है। इस दिनहम अपने राष्ट्र गौरव तिरंगे को सम्मान तो देते ही है साथ ही उन वीर स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद करते है जिनकी वजह से भारत को आजादी मिली थी। आज हम जो आजादी की सांस ले रहे हैंए यह आजादी हमें कड़े संघर्ष के बाद हासिल हुई है। मगर, इस आजादी को हम नशे व भ्रष्टाचार से खाक नहीं होने देंगे। आज का नौजवान ही कल का नेता होगा। हर बच्चे में देशभक्ति का संकल्प होना चाहिए कि वह अपने अच्छे कामों से अपने देश का मान बढ़ाए। बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों का रूप धारण कर देश भक्ति की भावना को प्रबल किया। संस्था के सभी छात्र अथवा छात्राओं को मिठाई व समोसा बांटा गया। इस अवसर पर बन्टी सौलंकी, धानू गुरूग, शालीनी, प्रियंका, वैभव शर्मा, भारत भूषण, धर्मेन्द्र, सूरज, आरिफ, सोमवीर मौजूद रहे।

Translate »