हरियाणा

श्रीकांत जाधव के प्रयासों से 17 युवाओं ने नशा छोड़ सामान्य जीवन आरम्भ किया 

अंबाला। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव साहब के मार्गदर्श और दिशानिर्देशों से हरियाणा प्रान्त को नशा मुक्त करने का कार्य निरंतर हरियाणा के प्रत्येक ज़िले में चलायमान है. इस कड़ी में आज पी.के.आर .जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 22वां एक दिवसीय नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे छात्राओं, शिक्षकों और विद्यालय के कर्मचारियों ने सक्रिय भाग लिया. विद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुनीता शर्मा की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. ब्यूरो प्रमुख श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों से ब्यूरो के जागरूकता अभियान एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में पधारे हुए थे जबकि ब्यूरो प्रमुख द्वारा नशे के विरोध के लिए गठित प्रयास संस्था के पदाधिकारी कर्ण कुमार, संजय राठी, मनीषा, सन्नी और जगदीश ने सक्रीय रूप से सहभागिता की. ब्यूरो के जागरूकता अभियान एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने छात्राओं को जीवन मूल्यों के साथ साथ नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए कहा कि मादक पदार्थों के सेवन से मानव के मस्तिष्क पर सीधा प्रभाव पड़ता है जो कुछ ही समय में उसे मृत्यु तक पहुंचा देता है। उन्होंने बताया कि भारत युवाओं का देश है परन्तु जिस गति से प्रत्येक गली मोहल्लों में अफीम, चरस, चिट्टा, चुरा पोस्त, भांग, नशे की गोलियों आदि का सेवन हो रहा है वह भावी पीढ़ी के लिए खतरे की घंटी हैl उन्होंने कहा ब्यूरो प्रमुख श्रीकांत जाधव साहब जनता को साथ लेकर प्रयास संस्था के माध्यम से भी हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए संघर्षशील हैं l  डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने सभी को सूचित करते हुए बताया कि हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख एवं अंबाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक  श्रीकांत जाधव साहब के दिशा-निर्देशों से हरियाणा राज्य को नशा मुक्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9050891508 जारी किया गया है जिस पर गुप्त सूचना के साथ साथ नशा छोड़ने के इच्छुक व्यक्ति संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जाधव साहब के प्रयासों से पिछले अल्प समय में 17 युवाओं ने नशा छोड़ दिया है और आगे भी यह कार्य जारी रहेगा. कार्यक्रम के मध्य में सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने जीवन में नशा न करने का प्रण लिया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान धर्मपाल जैन, उप प्रधान संजय जैन, सचिव संजीव जैन, सह सचिव आशीष जैन, कैशियर पंकज जैन,  प्रबंधक गौरव जैन आदि ने जागरूकता अभियान की सराहना की.  विद्यालय प्राचार्या सुनीता शर्मा ने आए हुए अतिथि गण का धन्यवाद करते हुए उन्हें बच्चियों द्वारा बनाई गई कलाकृतियां भेंट की और कहा कि श्री श्रीकांत जाधव साहब के प्रयास बहुत ही सराहनीय हैं. उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते हैं l इस अवसर पर बच्चों द्वारा एक रैली भी निकाली गई जिसमें डॉ. अशोक कुमार वर्मा जी के साथ-साथ एनजीओ प्रयास संस्था ने सहभागिता की l
Translate »