स्थानीय

नवभारती पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी की धूम

नई दिल्ली। नवभारती पब्लिक स्कूल, दीपाली, पीतमपुरा, में बसंत पंचमी का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गयाI प्रधानाचार्य संजय भारतीय द्वारा माँ सरस्वती को माल्यार्पण किया गया | कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने अत्यंत सुन्दर, सुरीली एवं सुमधुरवाणी में “हे शारदे माँ” सरस्वती वंदना प्रस्तुत कीI विद्यार्थियों ने माता सरस्वती को स्मरण कर अच्छी बुद्धि एवं ज्ञान की कामना की |
कक्षा नौवीं की छात्रों काम्या एवं समायरा द्वारा बुद्धि एवं ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजा के महत्त्व को बच्चों के साथ साझा कियाI इन्होने सभी विद्यार्थियों को बताया कि बसंत पंचमी ऋतु परिवर्तन का त्यौहार है | इस ऋतु का प्रारम्भ हरियाली एवं खुशहाली से होता है| इसे ज्ञान और कला की देवी मां सरस्वती का जन्मदिव सभी माना जाता है। भारतीय शिक्षाविद इस दिन मां शारदे की पूजा कर उनसे और अधिक ज्ञानवान होने की प्रार्थना करते हैं।
बसंत पंचमी के साथ-साथ ३० जनवरी को शहीदी दिवस भी मनाया गया। देश कि आज़ादी में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए महात्मागाँधी को उनकी पुण्य तिथि पर सभी ने दो मिनट का मौन धारणकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
अंत में प्रधानाचार्य संजय भारतीय ने सभी विद्यार्थियों को बसंत पंचमी के लिए शुभकामनायें दी तथा सभी के लिए माँ सरस्वती से सद्बुद्धि एवं जीवन में आगे बढ़ने की कामना की | इसके साथ ही प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ|

Translate »