त्रीनगर में एक गली का नामकरण चौधरी जगदीश सैनी मार्ग किया
https://encavale.fr/1462-dfr71087-site-de-rencontre-mariage-mixte.html नई दिल्ली । उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने त्रीनगर स्थित गणेशपुरा में गली नं 107 का नामकरण चौधरी जगदीश सैनी मार्ग किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद, सुश्री मंजू संजय शर्मा व स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे। इस अवसर पर जय प्रकाश ने कहा कि चौधरी जगदीश सैनी जी एक धार्मिक व सामाजिक व्यक्ति थे, जो सदैव लोगों के दुख-सुख में शामिल होते थे और वो बहुत सारी धर्मशालाओं से जुड़े हुए थे। उन्होंने कहा की हमें उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को याद करना चाहिए, ताकि समाज उनके द्वारा किए गए कार्यों से प्रेरणा ले सकें और उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतार सकें।