स्थानीय

सोसाइटियों में लगने लगे वैक्सीनेशन शिविर आभावग्रस्त गृहकार्य करने वालों को लगा टीका

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली सहकारिता के उच्च सिद्धांतों का पालन करते हुए इंद्रप्रस्थ विस्तार क्षेत्र की श्रेष्ठ सामूहिक आवासीय सोसाइटी मिलन विहार ने दिल्ली सरकार के सहयोग से अपने यहां गृह कार्य करने वाली महिलाओं, गाड़ी सफाई करने वाले, गाड़ी चालक माली, सफाई कर्मचारियों व चौकीदारों को को विशेष वैक्सीन लगवाई 230 महिला पुरुषों ने इस शिविर का लाभ उठाया। मिलन विहार के सचिव मितिन गर्ग के अनुसार हम पिछले एक सप्ताह से इस शिविर की तैयारी कर रहे थे। सोसायटी स्टाफ ने मिलन विहार की अध्यक्षा श्रीमती मधु अग्रवाल के नेतृत्व में सभी घरेलू काम करने वाली बाइयों का रजिस्ट्रेशन करवाया जो महिलाएं डर रही उनको बैठक लेकर समझाया गया सोसाइटी निवासियों के जितने ड्राइवर थे गाड़ी सफाई करने वाले थे माली चौकीदार थे सभी को वैक्सीन लगवाई गई। श्रीमती मधु अग्रवाल के अनुसार हम पैसा खर्च करके भी प्राइवेट अस्पताल वालों से यह कैंप लगा रहे थे। दो अस्पताल वालों ने स्वीकृति भी आ गई थी समाजसेवी सुरेश बिंदल के सुझाव व सलगाया गया।
डॉ. वीना वर्मा ने हमें प्रेरणा दी कि यह एक ऐसा वर्ग है जो रजिस्ट्रेशन करवाने से बचता है। आप इनका रजिस्ट्रेशन करवाएं वैक्सीन हम लगाएंगे सोसाइटी की प्रधान श्रीमती मधु अग्रवाल सचिव मितिन गर्ग अन्य सदस्य पीके जैन, डॉ ललित, रेखा मल्होत्रा, सुनीता सिंह ने अपना पूरा सहयोग दिया। सोसाइटी की तरफ से जलपान की व्यवस्था भी की गई।

Translate »