स्थानीय

विधायक शिवचरण गोयल ने पार्क में झूलों का उद्घाटन किया

नई दिल्ली। एक ओर जहाँ देश में कोरोना की दूसरी लहर धीरे-धीरे कम हो रही है वही देश की राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में विकास के जो कार्य रुके हुए थे अब तेजी से रफ्तार पकड़ती दिख रही है। इसी क्रम में मोती नगर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक शिवचरण गोयल ने जय देव पार्क डीडीए पार्क में बच्चों के लिए झूलों का उद्घाटन नारियल अर्पण कर के किया। जिसमें क्षेत्र के सभी रेजिडेंस वेलफेयर के अधिकारी व निवासी वहां मौजूद थे। जिसमे विधायक गोयल ने सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोती नगर विधानसभा में जो विकास कार्य रुके हुए थे वो कार्य अब रफ्तार पकड़ चुके है। कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए ये कार्य किये जा रहे है। साथ ही उन्होने आगे बताया कि कोरोना काल में दिल्ली के किसी परिवार से कमाने वाले व्यक्ति की मौत के आश्रित को दिल्ली सरकार हर महीने 2,500 रुपये की आर्थिक मदद देगी। साथ ही अनाथ हुए बच्चों को 25 साल की तक 2,500 रुपये हर माह दिए जाएंगे। वहीं, पीडि़त परिवार को एकमुश्त 50,000 रुपये की मदद मिलेगी। इसके लिए समर्पित एक पोर्टल भी लॉन्च किया। मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना के तहत लोगों के आवेदन करने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। दिल्ली सरकार के प्रतिनिधि पीडि़त परिवार के घर जाकर खुद फार्म भरवाएंगे।

Translate »