स्थानीय

उत्तरी दिल्ली के महापौर ने पशु एम्बुलेंस का शुभारंभ किया

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने आवारा पशुओं के लिए पशु एम्बुलेंस को निगम मुख्यालय से ध्वज दिखाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्थायी समिति के अध्यक्ष जोगी राम जैन, नेता सदन छैल बिहारी गोस्वामी, उपाध्यक्ष स्थायी समिति विजय भगत व निगम के अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर महापौर राजा इकबाल सिंह ने बताया कि इन गाडि़य़ों में आवारा पशुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो उसके लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं जैसे की पशुओं को उतारने व चढ़ाने के लिए गाड़ी में हाइड्रोलिक सिस्टम लगा है, पशु गाड़ी में विचलित ना हो उसके लिए मधुर धुन का भी प्रबंध इन गाडि़य़ों में है। उन्होंने बताया कि इन गाडिय़ों को विशेष तौर पर आवारा पशुओं के लिए ही बनवाया गया है। स्थायी समिति के अध्यक्ष जोगी राम जैन ने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा हर जोन के लिए एक-एक पशु एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है, कुल 6 पशु एम्बुलेंस में से 5 निगम को प्राप्त हो चुकी है और एक का आज शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि अब निगम के हर क्षेत्र में आवारा पशुओं के लिए पशु एम्बुलेंस की व्यवस्था उपलब्ध है।

Translate »