स्थानीय

उपमुख्यमंत्री ने अम्बेडकर यूनिवर्सिटी कर्मपुरा में बहुउद्देशीय ब्लॉक का उद्घाटन किया

नई दिल्ली। अम्बेडकर यूनिवर्सिटी कर्मपुरा कैंपस में बहुउद्देशीय ब्लॉक व सभागार का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व विधायक शिवचरण गोयल ने किया। बीते 25 सालों से कॉलेज कर्मपुरा स्थित एक स्कूल बिल्डिंग से चल रहा था। कॉलेज के कैंपस में उद्घाटन करते हुए उपमुख्यमंत्री ने शिक्षा गुणवत्ता की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वह छात्रों को मानवीय मूल्यों की सीख दें। उन्होंने आश्वासन दिया कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी संसाधनों के लिए शिक्षा विभाग पूरी तरह से सहयोग करेगा। इसी के साथ विधायक गोयल ने कहाँ की अरविन्द केजरीवाल की सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किये है इसी सराहना समूचे विश्व में हो रही है कई देशों के प्रबुद्ध लोग दिल्ली के स्कूलों का दौरा भी कर चुके है वर्तमान समय में दिल्ली मॉडल की गूंज देश के कोने कोने में जा रही है. इस अवसर पर डीयू उप -कुलपति व कॉलेज की प्रिंसिपल भी मौजूद रहे।

Translate »