राष्ट्रीय

राजकीय महिला महाविद्यालय में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित 

अम्बाला । हरियाणा में बढ़ रहे नशे की प्रवृति पर अंकुश लगाने के लिए प्रयास संस्था और हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के प्रमुख एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के दिशानिर्देशों और नेतृत्व में प्रतिदिन लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इस कड़ी में आज राजकीय महिला महाविद्यालय अम्बाला शहर में एक दिवसीय नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन कर युवा पीढ़ी को नशे के दुष्परिणाम बतारकर उन्हें इस बुराई से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया. महाविद्यालय की प्राचार्या रेखा शर्मा की अध्यक्षता में यह ब्यूरो का 20वां जागरूकता कार्यक्रम था. ब्यूरो के उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे हुए थे उन्होंने विद्यार्थियों को सचेत करते हुए कहा कि हरियाणा को उड़ता पंजाब बनने से रोकने के लिए एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने जागरूकता को शस्त्र बनाकर हरियाणा में जागरूकता अभियान चलाए हुए हैं ताकि युवा पीढ़ी नशे के दुष्परिणामों से परिचित होकर नशे से दूर रहे. उन्होंने युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए नशे से दूरी अति आवश्यक है । आरम्भिक समय में युवा नशे का सेवन मनोरंजन के लिए करते हैं लेकिन थोड़े समय में ही यह नशे की लत उनके जीवन पर बोझ बन जाती हैं. वे छोड़ना भी चाहते हैं लेकिन बुरा संग उन्हें प्रभावित करता रहता है । अत: सबसे पहले अच्छे लोगों के साथ ही व्यवहार करें और बुरे लोगों से दूरी बनाकर रखे. विभाग द्वारा जन सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर 9050891508 है जिस पर गुप्त सुचना के साथ साथ नशा छोड़ने के इच्छुक व्यक्ति सम्पर्क कर सकते हैं. नशा छोड़ने वाले लोगों का उपचार निशुल्क कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभी अनेक युवा नशा छोड़कर सामान्य व्यक्ति का जीवन यापन कर रहे हैं. अंत में सभी ने एक साथ जीवन में नशा न करने का वचन दिया और अन्य लोगों का नशा छुड़वाने के लिए जागरूक करने का आश्वासन दिया. यह एक बहुत अच्छी पहल है. इस अवसर पर डॉ. चेतन गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, सत्यवान, सुप्रिया आदि उपस्थित थे।

Translate »