राष्ट्रीय

श्रीकांत जाधव के मार्गदर्शन से करनाल में 42वां एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम 

करनाल । गुरुनानक खालसा महाविद्यालय के प्रांगण में प्रयास संस्था और हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव साहब के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में एक दिवसीय नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह करनाल ज़िले में 42वां एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम था. कार्यक्रम में ब्यूरो के उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि जिस दिन समाज इस बुराई को नकार देगा उसी दिन नशा मुक्त भारत का निर्माण हो जाएगा. उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि नशा सभी अपराधों की जड़ है. नशे के कारण ही एक पुत्र अपने पिता की हत्या कर देता है और अपने बच्चों तक का वध कर देता है । उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने 1985 में एनडीपीएस एक्ट बनाकर चरस, स्मैक, हिरोइन, भांग, चिट्टा, नशे की गोलियां आदि के प्रयोग, व्यापार, खेती पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लगा दिया था. कोई भी व्यक्ति चुटकी भर नशा भी अपने पास न तो रख सकता है, न सेवन कर सकता है और न ही बेच सकता है । यह पूर्णतया दंडनीय अपराधों की श्रेणी में आता है. कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक साथ जीवन में नशा न करने का वचन दिया. इस अवसर पर महाविद्यालय के पंजाबी विभाग के अध्यक्ष डॉ. गुरविंद्र सिंह, डॉ. बीर सिंह, डॉ. देवी भूषण, डॉ. दीपक, डॉ. कृष्ण, जीतेन्द्र, केहर सिंह और वत्स आदि उपस्थित रहे ।

 

Translate »