हरियाणा

रक्तदान सबसे महान कार्य जो एक मानव ही दूसरे मानव को दे सकता है : जगमोहन

कुरुक्षेत्र। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी मदन लाल ढींगरा एवं जयनारायण व्यास के साथ साथ भारत के महान् संत एवं विचारक तथा स्वामी विवेकानन्द जी के गुरु रामकृष्ण परमहंस के जन्मदिवस पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित, डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा 389वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया. यह शिविर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण में आयोजित किया गया. शिविर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य जगमोहन मुख्यातिथि के रूप में पधारे हुए थे जबकि नागरिक अस्पताल की रक्त संचार अधिकारी डॉ. रमा की अध्यक्षता में यह शिविर सम्पन्न हुआ. मुख्यातिथि पधारे संस्थान के प्रधानाचार्य जगमोहन ने कहा कि वे भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से जनसेवा का कार्य निरंतर करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे महान कार्य है जो एक मानव ही दूसरे मानव को दे सकता है. उन्होंने कहा कि आज तीन तीन महान पुरुषों का जन्मदिन है और ऐसे अवसर पर रक्तदान जैसा पुण्य का कार्य बहुत ही सराहनीय है. शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने प्रधानाचार्य जगमोहन का हृदय से आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमें देश को स्वतंत्र कराने वाले शूरवीरों को सदैव स्मरण रखना चाहिए और उनके जीवन से शिक्षा लेकर देश और समाज के लिए जीवन को समर्पित करना चाहिए. इससे पूर्व डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने युवाओं को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है और एक वर्ष में 4 बार रक्तदान कर पुण्य कमा सकता है. उन्होंने बताया कि 20 फरवरी दिन रविवार को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल कुरुक्षेत्र के रक्त कोष में 10 से 1 बजे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा. रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करने के उपरान्त 200 से अधिक युवाओं में रक्तदान के प्रति उत्साह देखा गया लेकिन स्वास्थ्य दृष्टि से 40 युवाओं का रक्त लिया गया. इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक जय दीक्षित, संजय विज, जसमेर सिंह, संजीव कुमार, पवन कुमार, रोबिन सिंह, विक्रांत कुमार आदि ने विशेष सहयोग किया जबकि रक्त संचार अधिकारी रमा की अध्यक्षता में गुरजिंद्र कौर, नरेंद्र आदि ने रक्त संग्रह किया।

Translate »