हरियाणा

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव साहब ने आरम्भ किया था रोटी बैंक 

कुरुक्षेत्र। हरियाणा पुलिस रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र द्वारा मथाना के ईंट भट्ठे पर रहने वाले जरूरतमंद बच्चों को भोजन परोसा गया. तत्पश्चात सड़कों पर बेसहारा गौ वंश को चारा डाला गया. रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र के प्रधान सेवक डॉ. अशोक कुमार वर्मा और महासचिव सेवानिवृत उप निरीक्षक कर्म चंद ने ईंट भट्ठों पर जाकर  भोजन परोसा. हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो में जागरूकता अभियान एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा जो रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र के प्रधान सेवक के रूप में कार्य कर रहे हैं उन्होंने बताया कि ब्यूरो के प्रमुख एवं अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेहक श्री श्रीकांत जाधव साहब ने रोटी बैंक की स्थापना वर्ष 2017 में मधुबन से की थी. एक बार वे रोटी के 40 पैकेट लेकर ईंट भट्ठे पर चले गए. उन्होंने सोचा कि ये पैकेट पर्याप्त होंगे लेकिन जैसे ही वे भट्ठे पर गए तो उनकी गाडी को छोटे छोटे बच्चों ने चारों और से घेर लिया और वे हाथ फैलाकर रोटी मांग रहे थे. यह देखकर उनकी आँखों में आंसू आ गए. बस वो दिन था कि श्री श्रीकांत जाधव साहब ने वहीँ से निर्णय लिया और रोटी बैंक की स्थापना की. आज रोटी बैंक अनेक शहरों में कार्य कर रहा है जो जरूरतमंद बच्चों, दिव्यांग और बेसहारा को भोजन देने के कार्य में जुटा हुआ है. दूसरी और उन्होंने गौ वंश के लिए एक नारा दिया था कि गए आवारा नहीं बेसहारा है. उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि प्रारम्भ में तो कुरुक्षेत्र शाखा द्वारा केवल जरूरतमदं बच्चों और दिव्यांग एवं बेसहारा को भोजन ही दिया जाता था लेकिन कोरोना के समय जब उन्होंने एक गौ माता को सड़क किनारे देखा और वह भोजन न मिलने के कारण मृतप्राय थी, तब उन्होंने न केवल गौ वंश के लिए अपितु पशु पक्षियों और अन्य जीवों के लिए भी थोड़ा सा प्रयास आरम्भ किया और भोजन और पानी की व्यवस्था आरम्भ की. डॉ. वर्मा ने बताया कि इस कार्य में न केवल पुलिस कार्य कर रही है अपितु जनता के लोग भी पूरा सहयोग करते हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति रोटी बैंक पुलिस लाइन से दोपहर को भोजन ग्रहण कर सकता है. इतना ही नहीं दिव्यांग और बेसहारा लोगों को भोजन उनके घर तक पहुँचाया जा रहा है. इस कार्य में जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अंशु सिंगला जी का बहुत ही सराहनीय सहयोग मिल रहा है।
Translate »