स्थानीय

होली मिलन समारोह में वृद्धजनों का सम्मान किया

नई दिल्ली (सुनील कुमार)। मंगोलपुरी सीनियर सीटिजन ऐसोसिएशन द्वारा मंगोलपुरी दिल्ली में होली मिलन समारोह में वृद्धजनों का सम्मान कर होली मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में समाज कल्याण विभाग, दिल्ली सरकार धर्मेन्द्र कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं संस्था की समस्त कार्यकारणी नेे दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में 80 वृद्धजनों का सम्मान किया गया। समारोह में वरिष्ठ नागारिगकों, वृद्धजनों एवं महिलाओं ने मिलकर फूलों एवं रंगों की होली खेली। साथ ही बच्चों ने वरिष्ठ नागारिकों के लिए रंगारंग कार्यक्रमों प्रस्तुत दी।
कार्यक्रम में राम नारायण अग्रवाल, रामेश्वर गर्ग, विष्णु सिंघल, मनोज मिगलानी, कपिल कुमार अग्रवाल, चंचल अग्रवाल, बन्टी सौंलकी, भारत भूषण, कुमारी धनु गुरूंग, कुमारी प्रियांका, प्रीतम कुमार, विक्की कुमार, कुमारी पूजा, विजय कुमार, पुनीत कुमार, राजेन्द्र कुमार, धर्मेन्द कुमार, सुरज पाल, प्रदीप कुमार, सुशील कुमार, सोमबीर, राजेश कुमार, आदि उपास्थित थे। संस्था ने होली मिलन समारोह बडी धूम-धाम से मनाया। संस्था के सभी सदस्यों ने इस समारोह में भाग लिया ओर सभी ने होली के अवसर पर एक दूसरे को शुभकानाएं दी।
संस्था के अध्यक्ष ने वरिष्ठ नागारिगकों, बच्चों एवं महिलाओं के साथ मिलकर होली मंगल मिलन समारोह का आन्नद लिया साथ ही मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र कुमार का धन्यवाद किया। जिन्होंने अपने व्यस्त समय में से कुछ समय निकाल कर संस्था के साथ होली मिलन समारोह में भाग लिया।

Translate »