हरियाणा

नशीला पदार्थ रखने का आरोपी गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने किया नशीला पदार्थ रखने के आरोप में एक को गिरफ्तार । अपराध अन्वेषण शाखा-1 ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में कुलदीप सिंह उर्फ दीपू पुत्र विनोद कुमार वासी रतगल कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5.5 ग्राम स्मैक  बरामद करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी । जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला के आदेशों की अनुपालना में जिला पुलिस द्वारा अवैध नशे के कारोबार पर लगाम कसते हुए जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए बेहतरीन प्रयास किये जा रहे हैं।  इसी कड़ी में दिनांक 19 मार्च 2022 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक दिनेश चौहान के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक बलबीर सिंह, हवलदार प्रवेश कुमार, जयपाल सिंह, एसपीओ तरसेम सिंह व गाडी चालक हवलदार.विक्रम सिंह की टीम अपराध तलाश के संबंध में 100 फुटा रोड सैक्टर 4/8 कट के नजदीक मौजूद थी । उप निरीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि कुलदीप सिंह उर्फ दीपू पुत्र विनोद कुमार वासी रतगल जिला कुरुक्षेत्र जो कि हैरोईन/स्मैक बेचने का काम करता है । आज भी कुलदीप सिंह उर्फ दीपू सैक्टर 7 कुरुक्षेत्र से 100 फुटा रोड की तरफ जायेगा ।  यदि सैक्टर 4/8 कट पर नाकाबंदी की जाए तो कुलदीप सिंह उर्फ दीपू हैरोईन/स्मैक सहित काबू आ सकता है । सूचना बारे उप निरीक्षक ने सभी साथी कर्मचारियों को बताकर सैक्टर 4/8 कट पर नाकाबंदी करके चेकिंग करनी शुरु कर दी । मौका पर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सुभाष चन्द को बुलाया गया । कुछ देर बाद पुलिस टीम को एक व्यक्ति पैदल पैदल आता हुआ दिखाई दिया । जिसको पुलिस टीम ने काबू करके उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम कुलदीप सिंह उर्फ दीपू पुत्र विनोद कुमार वासी रतगल जिला कुरुक्षेत्र बताया । जिसकी राजपत्रित अधिकारी के सामने तलाशी लेने पर उसके कब्जे से स्मैक  बरामद हुई । जिसका वजन करने पर स्मैक का वजन 5.5 ग्राम स्मैक हुआ । आरोपी के विरुद्ध थाना शहर थानेसर में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी कुलदीप सिंह उर्फ दीपू पुत्र विनोद कुमार वासी रतगल जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 02 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

Translate »