हरियाणा

श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों से 109वां एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम

कुरुक्षेत्र। प्रयास इंडिया और रोटी बैंक के संस्थापक, गौमाता आवारा नहीं बेसहारा है का नारा देने वाले अनेक गौशालाओं के सृजनकर्ता, अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के प्रमुख श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों, मार्गदर्शन और नेतृत्व में कुरुक्षेत्र ज़िले में नशे के विरुद्ध 109वां एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्या वक्ता के रूप में पहुंचे हुए थे. स्वस्थ्य विभाग से सेवानिवृत एवं प्रयास इंडिया के कोषाध्यक्ष नरेश सैनी और पुलिस विभाग से सेवानिवृत उप निरीक्षक एवं प्रयास के कर्मठ पदाधिकारी कर्म चंद ने कार्यक्रम में सहभागिता की. विद्यालय की प्राचार्या उषा रानी की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम पूर्ण हुआ। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने ब्यूरो प्रमुख श्री श्रीकांत जाधव साहब के सन्देश को विद्यार्थियों के साथ सांझा करते हुए कहा कि पुलिस जनता की सेवा, सुरक्षा और सहयोग के लिए हैं लेकिन अपराधियों के लिए पुलिस के मस्तक पर बैठा हुआ शेर अपराधियों को काल कोठरी तक ले जाने का काम करता है. उन्होंने कहा कि पुलिस को अपना मित्र समझे और नशे जैसी भयावाह समस्या को समाप्त करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होने की आवश्यकता है. प्रत्येक व्यक्ति यदि अपने परिवार को नशे से सुरक्षित करना चाहता है तो अभी से ही इस समस्या को समाप्त करने की ठान ले. प्रत्येक गाँव, मोहल्ले में लोगों को एकत्रित होकर ऐसे लोगों के विरुद्ध खड़ा होना होगा जो ऐसे सामाजिक और न्यायिक अपराध में संलिप्त हैं. कहीं ऐसा न हो कि यह नशा आपके द्वार तक पहुंच जाए. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने एनसीबी हरियाणा का दायित्व श्री श्रीकांत जाधव साहब के कन्धों पर सौंपा है और उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर 9050891508 जारी किया है जिस पर कोई भी व्यक्ति गुप्त सुचना देने में देरी न करे और आपका नाम पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाएगा. नशा कर रहे व्यक्ति को हम मानसिक रोगी मानकर उनका उपचार करा रहे हैं. अत: कोई भी ऐसा व्यक्ति भी उपरोक्त नंबर पर सम्पर्क कर सकता है. ऐसे व्यक्ति का उपचार निशुल्क कराया जाएगा. कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में जीवन में नशा न करने की शपथ ली।

Translate »