हरियाणा

नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण कर लोगों को नशा मुक्त अभियान से जोड़ने के लिए किया प्रेरित

कुरुक्षेत्र। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख, अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं प्रयास के संस्थापक श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में नशे के विरुद्ध आज़ादी महोत्सव पखवाड़े के अंतर्गत तीन अलग अलग स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आजोजित कर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया तो ब्यूरो एवं प्रयास द्वारा नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया गया. सबसे प्रथम लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल कुरुक्षेत्र के प्रांगण में लोगों को नशे के विरूद्ध जागरूक किया गया जिसमे प्रयास कार्यकारिणी से प्रोफेसर सुशीला चौहान, भारतेन्दु हरीश, नरेश सैनी, डॉ. अरुण धीमान. प्रशांत शर्मा, ओम प्रकाश, कर्म चंद ने भाग लिया. तो दूसरी और पुलिस लाइन के मैदान में उपस्थित सेवानिवृत पुलिस कर्मियों और नवयुवकों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया. तीसरे लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया और नशा मुक्त होने के लिए भर्ती कराये गए युवाओं और उनके परिजनों को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया. हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब के सन्देश को साँझा करते हुए कहा कि “जहाँ तक हमारी बात पहुँच रही है यदि वे हमारे लिए आँख और कान बन जाए तो उचित समय पर हमे नशे के तस्करों की सुचना मिल सकती है और अपराधी सलाखों के पीछे होंगे”. उन्होंने आगे कहा कि वे कहते हैं कि कोई भी व्यक्ति यह नहीं चाहता कि नशे के कारण कोई भी व्यक्ति असमय मृत्यु को प्राप्त हो जाए. समय रहते एनसीबी के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर गुप्त सूचनाएं दें और डरें नहीं. इसके साथ ही जागरूकता कार्यक्रम में भाग ले रहे लोगों से ई प्लेज प्रमाण पत्र डाउनलोड करवाए गए. कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से ई प्लेज प्रमाण पत्र इस आशय से प्राप्त कर सकता है कि वह जीवन में नशा नहीं करेगा. एनसीबीहरियाणा.इन पर जाकर यह प्राप्त किया जा सकता है।

Translate »