हरियाणा

डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा आयोजित 408वें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान के प्रति उत्साह

कुरुक्षेत्र। विश्व रक्तदाता दिवस पखवाड़े के अंतर्गत लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के रकत कोष में 408वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित उप निरीक्षक, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, डायमंड रक्तदाता शतकवीर एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा अंशी के जन्मदिन पर आयोजित किया गया. अंशी के पिता डॉ. अरुण धीमान ने पुत्री के जन्म दिन पर स्वयं रक्तदान किया और हरियाणा पुलिस रोटी बैंक के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन परोसा. शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुखबीर मुख्यातिथि के रूप में पधारे और रक्तदाता डॉ. अरुण धीमान को अपने कर कमलों से सुई लगा शिविर का शुभारम्भ किया. शिविर में अंशी की माता डॉ. नीतू बाला, शिक्षक एवं समाजसेवी भारतेन्दु हरीश, समाजसेवी नरेश सैनी विशेष रूप से उपस्थित रहे. मुख्यातिथि डॉ. सुखबीर ने अपने कर कमलों से रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए कहा कि इस बार 14 से 28 जून तक मनाया जा रहा है विश्व रक्तदाता दिवस. उन्होंने शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा को शुभकामनाएं भी दी. शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने सभी रक्तदाताओं और विशेष रूप से अंशी के माता पिता को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी हर्ष के अवसर पर रक्तदान, पौधारोपण, जरूरतमंदों को भोजन ये मानवता की सच्ची सेवा है. रक्त कोष अधिकारी डॉ. रमा की अध्यक्षता में शिविर में जगदीश, राजीव दहिया, डॉ. अरुण धीमान,करमवीर, रविंद्र कुमार, धरम सिंह, रवि, अनिल मलिक, बलविंद्र पाल, गौरव मेहता, सुरिन्द्र सिंह, सागर, अमित डांडा, सुनील कुमार, अनिल कुमार, सुरेंदर कुमार सहित युवाओं ने रक्तदान किया. इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगमेंद्र, डॉ. संदीप अग्रवाल, रक्त कोष अधिकारी डॉ. रमा, डॉ. विनोद तंवर, सेवानिवृत मुख्य तकनीकी अधिकारी नरेस सैनी, सुशील मैहला, सुरेंद्र, करनैल आदि उपस्थित रहे।

Translate »