हरियाणा

एडीजीपी श्रीकांत जाधव के दिशानिर्देशों से गांव स्तर तक नशा मुक्त करने के प्रयास जारी

अम्बाला। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख एवं अंबाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और प्रयास संगठन के संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशा-निर्देशों और मार्गदर्शन में गांव स्तर तक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज एक दिवसीय 31वां नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सनातन धर्म महाविद्यालय अम्बाला छावनी के विद्यार्थियों और राष्ट्रीय कैडेट कोर को साथ लेकर गाँव मोहड़ा में किया. सबसे प्रथम प्रयास के नाम से मोहड़ा में त्रिवेणी रोपित की. तत्पश्चात गुरुद्वारा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया और गाँव में पैदल यात्रा निकाल कर लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में डॉ. सतबीर सिंह, प्रोफेसर मोनिका शर्मा, डॉ. मोहित, प्रोफेसर अनिता बिंदल ने भाग लिया. हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी एवं उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे और ब्यूरो की और से जागरूकता कार्यक्रम, पौधारोपण एवं जागरूकता पदयात्रा का नेतृत्व किया। पुलिस से सेवानिवृत उप निरीक्षक एवं प्रयास के सदस्य कर्म चंद की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी एवं उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के प्रमुख श्री श्रीकांत जाधव साहब का सन्देश प्रत्येक व्यक्ति के लिए है और उनके दिशानिर्देशों से प्रत्येक गाँव तक यह सन्देश न केवल पहुँचाया जा रहा है अपितु लोगों को प्रयास से जोड़कर नशा मुक्त हरियाणा के निर्माण में दिन रात अनथक प्रयास किए जा रहे हैं. इतना ही नहीं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब पर्यावरण को लेकर भी बहुत अधिक कार्य करते हैं और यही कारण है कि प्रत्येक जागरूकता कार्यक्रम में पौधारोपण पर भी जोर दिया जाता है. विशेष रूप से त्रिवेणी रोपित की जा रही है. कार्यक्रम में पधारे प्राचार्य राजेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों और ग्रामीणों को झंडी देकर नशे के विरुद्ध पैदल जागरूकता यात्रा का शुभारम्भ किया गया और उन्होंने कहा कि यह अभियान बहुत ही शीघ्र फलीभूत होगा. गाँव में जागरूकता यात्रा का नेतृत्व उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा और कर्म चंद सहित सभी शिक्षकों ने किया. वे लोगों को जागरूक करते हुए कह रहे थे- नशा एक बुराई है जीवन की सच्चाई है. जो खाते हैं नशे की गोलियां वे सहते हैं जग की बोलियां. नशा मुक्त हरियाणा जहाँ दूध दही का खाना. नशा छोडो आगे बढ़ो. हम सबकी एक ही मांग बंद करो भुक्की और भांग आदि. कार्यक्रम के मध्य उपस्थित सभी लोगों ने जीवन में नशा न करने की शपथ ली और 9050891508 पर नशे के बारे गुप्त सुचना देने का वचन भी दिया. प्रयास सदस्य कर्म चंद ने बताया कि प्रयास और एनसीबी द्वारा केवल कुरुक्षेत्र में 97 लोगों को नशा मुक्त कर दिया गया है. अंत में प्रोफेसर मोनिका शर्मा ने धन्यवाद करते हुए कहा कि यह एक बहुत ही संवेदनशील सामाजिक और आर्थिक समस्या है जिसका निवारण सभी के सहयोग से होगा।

Translate »