हरियाणा

298वीं साइकिल चलाओ, पर्यावरण बचाओ, पौधे लगाओ, स्वस्थ हो जाओ जागरूकता यात्रा निकाली

कुरुक्षेत्र। पर्यावरण प्रहरी प्रेरणा समिति हरियाणा के संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में 298वीं साइकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ पौधे लगाओ स्वस्थ हो जाओ साइकिल जागरूकता यात्रा निकाली और सेक्टर 30 में पौधारोपण किया. उनके साथ इस अभियान में सेवानिवृत पुलिस उप निरीक्षक कर्म चंद और सेवानिवृत डॉ. सत्यनारायण शर्मा साइकिल लेकर साथ चले. लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के पैथोलोजिस्ट डॉ. विनोद तंवर और दंत चिकित्सक डॉ. विवेक कुमार की अध्यक्षता में पौधारोपण किया गया. डॉ. विनोद तंवर ने पौधारोपण करते हुए कहा कि प्रयास द्वारा पूर्व में लगाए गए पौधे सुरक्षित हैं और वे प्रतिदिन उनकी देखभाल करने स्वयं आते हैं. पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि वर्षा ऋतू आरम्भ हो चुकी है और वे पूरा महीना पौधारोपण करेंगे.उन्होंने कहा कि आज समय की मांग है कि लोग अपने कर्तव्य को समझे और अनावश्यक कूड़े करकट के ढेर में आग न लगाएं क्योंकि प्रतिदिन कुछ लोग बार बार समझाने पर भी कूड़े कर्कट के ढेर में आग लगा कर प्रदुषण उत्त्पन कर रहे हैं. कर्म चंद ने कहा कि आज के युवक साइकिल चलाने में शर्म का अनुभव करते हैं लेकिन साइकिल चलाने के अनेक गुण हैं. डॉ. सत्यनारयण शर्मा ने कहा कि वे प्रेरणा समिति के साथ मिलकर पिछले अनेक वर्षों से साइकिल और पौधारोपण में भागीदारी कर रहे हैं।

Translate »