हरियाणा

नशीला पदार्थ हैरौईन/चिट्टा सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र। पुलिस ने नशीला पदार्थ हैरौईन/चिट्टा सप्लाई करने के आरोपी को किया गिरफ्तार । राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नशीला पदार्थ हैरौईन/चिट्टा सप्लाई करने के आरोप में साजन पुत्र देवेन्द्र पाल वासी सम्भालखी थाना शाहाबाद जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर करने में सफलता हासिल की ।

यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि दिनांक 31अक्तूबर 2022 को राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कुरुक्षेत्र प्रभारी निरीक्षक केवल सिंह के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक गुरनाम सिंह की टीम गस्त पर थी । पुलिस टीम ने गुप्त सूचना का आधार पर सर्किट हाऊस कुरूक्षेत्र के मेन गेट के सामने नाकाबंदी करके सौरभ छाबडा पुत्र गुलशन छाबडा व सागर ठाकुर पुत्र कर्णदेव सिंह वासीयान ज्योती नगर कुरूक्षेत्र को कार सहित काबू किया था। आरोपियों की कार की राजपत्रित अधिकारी एईटीओ कुरुक्षेत्र सुरेन्द्र कुमार के सामने तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 08 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद हुआ था । आरोपियों के विरुद्ध थाना शहर थानेसर में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारगार भेज दिया था ।

दिनांक 01 नवम्बर 2022 को राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कुरुक्षेत्र प्रभारी निरीक्षक केवल सिंह के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक गुरनाम सिंह की टीम ने मामले में आगामी कारवाई करते हुए नशीला पदार्थ अफीम सप्लाई करने के आरोप में साजन पुत्र देवेन्द्र पाल वासी सम्भालखी थाना शाहाबाद जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया।

Translate »