हरियाणा

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र के दो पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत्त

कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र के दो पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हुए । इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि दिनांक 31 जनवरी 2023 को जिला पुलिस के उप निरीक्षक गुरलाब सिंह, गुरचरण सिंह सेवानिवृत्त हुए । सेवानिवृत हुए पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए उप पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र राम दत्त नैन ने कहा कि आपने अपने जीवन का करीब आधा भाग पुलिस विभाग को दिया है । पुलिस विभाग में रहते हुए आपने बहुत सी कठिनाइयों का सामना भी किया होगा, लेकिन इसके साथ-साथ आप को बहुत सी नई चीजें भी सीखने को मिलीं होंगी। पुलिस विभाग आप द्वारा दी गई सेवाओं को हमेशा याद रखेगा।           

पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र राम दत्त नैन ने उप निरीक्षक की सेवानिवृत पर संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस विभाग में नौकरी मिलना व स्वस्थ रहते हुए सेवानिवृत्त होना बड़े सौभाग्य की बात है। पुलिस को हर समय सामाजिक व राजनैतिक जिम्मेवारियों के अनुरुप अपना कर्तव्य निर्वहन करना होता है जिस कारण पुलिस में किसी न किसी प्रकार का दबाव आना स्वभाविक ही है । पुलिस विभाग में सेवा करते हुए कईं बार पुलिस कर्मचारी अपने सामाजिक कार्यों में शामिल नहीं हो सकते जिस कारण पुलिस कर्मचारी तनाव में रहते हैं और सेवानिवृति के समय तक किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त हो जाते हैं । पुलिसकर्मियों के पास खुद के लिए कोई समय नहीं होता, आज के समय में साईबर अपराध अधिक बढ रहे हैं, जिससे पुलिस विभाग की जिम्मेदारियां और अधिक बढती जा रही हैं । आपको पुलिस विभाग से सेवानिवृत होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आज से आप एक आम नागरिक बन कर समाज में प्रवेश करेंगे । समाज में हमेशा देने के भाव में रहें। आप अपने परिवार में एक पारिवारिक सदस्य बनकर अपने परिवार को समय दें। खाली समय में देश व समाज के हित के कार्य करें, हमेशा सकारात्मक गतिविधियों में शामिल रहें । मंच का संचालन पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने किया ।

पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र राम दत्त नैन ने सेवानिवृत हुए उप निरीक्षक को स्मृति चिन्ह देकर विदा किया । इस मौका पर उप निरीक्षक प्रवीन कुमार, टीएसआई उप निरीक्षक भीम सिंह, नगेन्द्र सिंह, एमटीओ राजकुमार, महाबीर सिंह, कर्णपाल, पवन कुमार, जोगिन्द्र सिंह व सेवानिवृत हुए पुलिसकर्मी के परिवार के सदस्य मौजूद रहे ।  

Translate »