हरियाणा

नशीला पदार्थ रखने के आरोप में एक गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो यूनिट कुरुक्षेत्र ने नशीला पदार्थ रखने के एक आरोपी को किया गिरफ्तार । हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो के निदेशक श्रीकांत जाधव के निर्देशानुसार नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए नशीला पदार्थ रखने के आरोप में सोनू पुत्र दयाचन्द वासी नीलकंठ कालोनी पीपली कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 04 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है ।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि दिनांक 31 जनवरी 2023 को हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो यूनिट कुरुक्षेत्र प्रभारी निरीक्षक केवल सिंह के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक गुरनाम सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, हवलदार नरेश कुमार, विनय कुमार व गाड़ी चालक हवलदार सतीश कुमार की टीम मादक पदार्थ की तलाश के सबंध मे पीपली चौक पर मौजूद थी । पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली की सोनू पुत्र दयाचन्द वासी नीलकंठ कालोनी पीपली जिला कुरूक्षेत्र हैरोईन/चिट्टा बेचने का काम करता है । जो सोनू आज भी नीलकंठ कालोनी पीपली मे चलते फिरते नशेडियों को हैरोईन/चिट्टा बेचने की फिराक मे अपने घर के सामने गली मे हैरोईन/चिट्टा लेकर खडा है । अगर उसको काबू करके उसकी तलाशी ली जाए तो उसके कब्जे से हैरोईन/चिट्टा बरामद हो सकता है । उप निरीक्षक साथी कर्मचारियो को मुखबरी बारे बातकर रेडिंग पार्टी तैयार करके गली नम्बर-2 नीलकंठ कालोनी पीपली पहूँचा । जहां पर गली मे एक नौजवान लडका खडा दिखाई दिया । जो पुलिस पार्टी को देखकर विपरीत दिशा मे तेज-तेज कदमों से चलने लगा । जिसको शक के आधार पर काबू करके नामपता पूछने पर उसने अपना नाम सोनू पुत्र दयाचन्द वासी नीलकंठ कालोनी पीपली कुरुक्षेत्र बतलाया । मौका पर राजपत्रित अधिकारी राम दत्त नैन डीएसपी कुरुक्षेत्र को बुलाया गया । आरोपी की राजपत्रित अधिकारी के सामने तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 4 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद हुआ । आरोपी के विरुद्ध थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।

Translate »