हरियाणा

मोटरसाईकिल चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाईकिल बरामद

कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने मोटरसाईकिल चोरी करने के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार । अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में रोहित पाल पुत्र जरनैल सिंह वासी माजरी मौहल्ला शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र व कृष्ण पुत्र भगवान दास वासी गुरुनानपुर शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके चोरी की मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता हासिल की ।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि दिनांक 26 नवम्बर 2022 को थाना शहर थानेसर के में दी अपनी शिकायत में बलविन्द्र पुत्र परमजीत सिंह वासी किशनगढ थानेसर जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि वह दिनांक 25 नवम्बर 2022 को निजी काम से कुरुक्षेत्र गया था । समय करीब 10.30 बजे सुबह वह अपनी मोटरसाईकिल नम्बर एचआर-78-5993 को न्यू बस स्टैंड कुरुक्षेत्र के सामने कोचिंग सैंटर के पास खडी करके काम से चला गया था । जब वह अपना काम निपटाकर वापिस आया तो उसकी मोटरसाईकिल वहां पर नही मिली । जिसको कोई नामपता नामालूम चोर चोरी करके ले गया है । जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच पुलिस चौंकी सैक्टर-07 के सहायक उप निरीक्षक हरजीत सिंह को सौंपी गई । बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई ।

दिनांक 17 मार्च 2023 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र, सतनाम, हवलदार लखन सिंह, प्रदीप व ललित की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में रोहित पाल पुत्र जरनैल सिंह वासी माजरी मौहल्ला शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र व कृष्ण पुत्र भगवान दास वासी गुरुनानपुर शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों से चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की गई । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया । 

Translate »