स्थानीय

तुलसी पूजन और संकल्प यज्ञ का आयोजन

नई दिल्ली। तुलसी दिवस के मौके पर बाहरी दिल्ली के घेवरा स्थित आयुर्वेदिक कैंसर अस्पताल में तुलसी पूजन एवं यज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर अस्पताल के ट्रस्टियों, मरीजों और इलाके से आए गणमान्य अतिथियों ने तुलसी एवं गौ माता का पूजन करके समाज और राष्ट्र की सेवा के संकल्प के साथ यज्ञ में हिस्सा लिया। अस्पताल के प्रधान अतुल सिंघल ने बताया कि सनातन संस्कृति में तुलसी को माता समान पूजनीय माना गया है क्योंकि तुलसी के चमत्कारिक गुणों का आयुर्वेद में भी विशेष महत्व बताया गया है। श्री सिंघल के मुताबिक अस्पताल में कैंसर के मरीजों को सेवन के लिए श्यामा तुलसी का पानी दिया जाता है। जो कैंसर मरीजों के लिए बूस्टर का काम करता है। इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष विजय बंसल ने कहा कि घर परिवार एवं रिश्तेदारों को जन्मदिन, वर्षगांठ एवं अन्य आयोजनों पर उपहार में तुलसी का पौधा देना चाहिए ताकि हमारी सनातन परम्पराओं से नई पीढ़ी अवगत होती रहें। उन्होंने ऐसे पारिवारिक आयोजनों को सामूहिक रूप से गौशाला परिसर में मनाने की अपील भी की। इस समारोह में गौ सेवक लाला ओम प्रकाश अग्रवाल, प्रो. सुरेश सिंघल, बीजेपी नेता प्रो रघुवंश प्रसाद सिंघल, जगदीश राय गोयल, धर्मपाल अग्रवाल, सतपाल मल्होत्रा, राजेन्द्र अग्रवाल, नरेश सिंघल, अधिवक्ता शशांक देव सुधि, डॉ. शशि भूषण, नवीन तायल, पंडित अनिल वत्स, संजय गुप्ता, राजेश डबास, सीए सतीश गुप्ता, मुकेश तायल, नरेश गर्ग एवं शंकर बंसल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Translate »