स्थानीय

उपमुख्यमंत्री ने युवाशक्ति मॉडल स्कूल के जुड़ो खिलाडिय़ों को 1,90,000 रुपए की धनराशि दी

नई दिल्ली। युवाशक्ति मॉडल स्कूल, सैक्टर-3 रोहिणी के तीन छात्र कुणाल वत्स, यश विजयरण, कार्तिक भारद्वाज व एक छात्रा अनुष्का जैन को प्ले एंड प्रोगेस स्कीम एंड मिशन एक्सीलेंस स्कीम के अंतर्गत जुड़ो खेल में प्रत्येक खिलाड़ी को 1,90,000 रुपए की धनराशि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा 21-1-2021 को प्रदान की गई। इन छात्रों के अथक परिश्रम और खेल के प्रति इनकी लगन का ही परिणाम है कि इन्हें विभिन्न स्तरों पर सफलता अर्जित करी।
हम सभी खिलाडिय़ों का अभिवादन करते हैं और ये सभी खिलाड़ी प्रशंसा के पात्र है। सभी खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन विजय शर्मा, ट्रस्टी शम्भू शर्मा व सचिव सुनील शर्मा, मैनेजिंग डायरेक्टर कार्तिक शर्मा व प्रधानाचार्य हरिंदर कुमार ने खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि को उनकी कड़ी मेहनत व परिश्रम का फल बताया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग को भी बधाई दी।

Translate »