स्थानीय

सीएम ने 9 अस्पतालों में 22 नए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वर्चुअल माध्यम से दिल्ली सरकार के 9 अस्पतालों में स्थापित 22 नए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। सीएम ने कहा कि इन प्लांट्स की संयुक्त क्षमता 17 मीट्रिक टन है और अब तक दिल्ली में ऑक्सीजन के कुल 27 प्लांट चालू हो चुके हैं। केंद्र सरकार के भी छह ऑक्सीजन के प्लांट चालू हो गए हैं और केंद्र के 7 प्लांट अभी आने वाले हैं। इसके अलावाए ऑक्सीजन के 17 और प्लांट जुलाई तक लग जाएंगे। सीएम ने कहा कि संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर आम आदमी पार्टी पूरी शिद्दत के साथ तैयारी कर रही है। हम हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठे हैं। कोरोना की इस लहर में हमें सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की किल्लत महसूस हुई। कहीं से ऑक्सीजन मिली, तो उसे लाने के लिए हमारे पास टैंकर नहीं थे। इसलिए हम ऑक्सीजन टैंकर भी खरीद रहे रहे हैं। इससे पहले, हम भंडारण के लिए तीन ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक और 13.5 मीट्रिक टन संयुक्त क्षमता के दो ऑक्सीजन के प्लांट का भी उद्घाटन कर चुके हैं। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, दिल्ली डायलॉग कमीशन के वाइस चेयरमैन जैस्मीन शाह, आप विधायक, अस्पतालों के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, मेडिकल डायरेक्टर अधिकारी आदि गणमान्य मौजूद रहे।
इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना की यह लहर देश के लिए भले ही दूसरी लहर रही हो, लेकिन हमारे दिल्ली के लिए यह चौथी लहर थी। दिल्ली के दो करोड़ लोगों ने बड़ा संघर्ष और बड़े अनुशासन के साथ मिलकर इसका सामना किया और इस पर काबू पाने में हम लोग सफल रहे। इसमें हमारे डॉक्टर्स, नर्सेज, पैरामेडिक स्टाफ और सफाई कर्मचारियों आदि ने बहुत बढ़-चढ़कर भूमिका अदा की। मैं कई डॉक्टर को जानता हूं, जो कई-कई दिनों तक अपने घर नहीं गए। उन सब के प्रति दिल्ली की जनता की तरफ से मैं आभार व्यक्त करता हूं।

Translate »