राष्ट्रीय

मानव मित्र मंडल दवारा जरूरतमंद विद्यार्थियों को जर्सी आदि वितरित की

कुरुक्षेत्र. मानव मित्र मंडल पंजीकृत द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय कृष्णा गेट में जरूरतमंद विद्यार्थियों को जर्सी का वितरण किया गया. मानव मित्र मंडल के संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष प्रोफेसर राम रतन शर्मा के नेतृत्व और आशीर्वाद से यह कार्य पूर्ण हुआ. कार्यक्रम में समाजसेवी दीपक चिब और भारत संचार निगम लिमिटेड के सेवानिवृत अधिकारी सतपाल कल्याण मुख्यातिथि के रूप में पधारे हुए थे जबकि राष्ट्रपति पुलिस पदक से अलंकृत, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. डीएवी कन्या विद्यालय करनाल के प्राचार्य रविंद्र शर्मा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. मुख्यातिथि पधारे समाजसेवी दीपक चिब ने कहा कि वे जरूरतमंद बच्चों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भविष्य में भी मानव मित्र मंडल के साथ जुड़कर कार्य करेंगे. सतपाल कल्याण ने कहा कि मानव मित्र मंडल दवारा जरूरतमंदों की सेवा में बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है. उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने मानव मित्र मंडल के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि मानव मित्र मंडल का नारा सबल बने निर्बल का सहारा सार्थक सिद्ध हो रहा है. उन्होंने उपस्थित गणमान्य के साथ नशे के दुष्प्रभावों पर विशेष चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया. मंच का संचालन एवं कार्यक्रम की रूपरेखा सचिव भारतेन्दु हरीश दवारा की गई. इस अवसर पर मंडल के सचिव भारतेन्दु हरीश, वरिष्ठ समाजसेवी एवं सदस्य मोहन लाल शर्मा, डॉ. अरुण धीमान आदि उपस्थित रहे.

Translate »