हरियाणा

स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम महानायक मंगल पांडे के बलिदान दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

कुरुक्षेत्र। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी माननीय श्री दुष्यंत चौधरी के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में एडीआर सेंटर में 397वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. शिविर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय श्री अजय शारदा मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हुए थे जबकि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय श्री अमित कुमार गर्ग एवं सिविल जज सीनियर डिवीज़न अमित कुमार ग्रोवर विशेष रूप से पधारे और सभी न्यायाधीशों ने एक साथ रक्तदान किया। यह शिविर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता एवं डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रथम महानायक मंगल पांडे के बलिदान दिवस पर आयोजित किया गया। मुख्यातिथि पधारे जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय श्री अजय शारदा ने रक्तदान करते हुए कहा कि वे अनेक बार रक्तदान कर चुके हैं और रक्तदान से उन्हें कभी कोई कमजोरी नहीं हुई. अत: प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रक्तदान करना चाहिए. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी माननीय श्री दुष्यंत चौधरी ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं है. केवल एक स्वस्थ व्यक्ति ही रक्तदान के माध्यम से अन्य लोगों को रक्त देकर उनका जीवन बचा सकता है और यह सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय श्री अमित कुमार गर्ग ने रक्तदान करते हुए कहा कि उन्हें रक्तदान करके बहुत अच्छा अनुभव होता है. इस अवसर पर एडीएआर सेंटर के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों ने शिविर के संचालन में विशेष सहयोग किया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय श्री अजय शारदा, अमित ग्रोवर, अमित गर्ग, अमनदीप, संजय कुमार, राज कुमार, मंजीत, अश्विनी कुमार आदि ने रक्तदान के माध्यम से प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक मंगल पांडे को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के अंत में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी माननीय श्री दुष्यंत चौधरी ने हरियाणा पुलिस के उप निरीक्षक एवं एनसीबी हरियाणा के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा को सम्मानित किया. डॉ. वर्मा ने उनका धन्यवाद करते हुए कहा कि न्याय के उच्च पद पर आसीन महान विभूति के कर कमलों से सम्मान प्राप्त करना सौभाग्य की बात है।

Translate »