हरियाणा

‘आप’ मौहल्ला क्लिनिक जींद शहर के लोगों के लिए बना आशा की किरण : डॉ. रजनीश जैन

जींद (छबीलदास कंसल)। आम आदमी पार्टी मौहल्ला क्लिनिक जींद शहर के लोगों की आशा की किरण बना हुआ है। इसके माध्यम से आम लोगों एवं गरीबों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं और लोग इन सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। यह कहना है आम आदमी पार्टी मौहल्ला क्लिनिक की संचालिका एवं जिला महिला प्रधान डॉ. रजनीश जैन का। इस समाज सेवा के नेक कार्य में समय-समय पर उनकी स्वयं की बेटी डॉ. वंशिका जैन का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। जिन्होंने फिलहाल एमबीबीएस की पढाई पूरी कर ली है। इससे आम आदमी व गरीब लोगों को तो फायदा पहुंच ही रहा है साथ में आम आदमी पार्टी का जनाधार भी बढ रहा है। इस कड़ी में आप महिला जिलाध्यक्ष व समाज सेविका डॉ. रजनीश जैन ने जींद स्थित लोको कालोनी में दिल्ली की तर्ज पर मौहल्ला क्लिनिक के तहत नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया। इस शिविर में 250 पीडि़़त लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सलाह, बी पी व ब्लड शुगर परीक्षण, मुफ्त दवाइयाँ व अन्य सेवाएं दी गई। उन्होंने विश्वास दिखाया कि इस तरह के शिविर भविष्य में भी लगते रहेंगे और मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं मिलती रहेगी। इस दौरान लोको कालोनी एवं विकास नगर जींद में डॉ. रजनीश जैन की मधुर वाणी व कुशल व्यवहार एवं उत्तम कार्यप्रणाली के मद्देनजर महिलाओं समेत सैकड़ों लोगों द्वारा आप आदमी पार्टी में ज्वाईनिंग की गई । विकास नगर एवं लोको कालोनी शिव मन्दिर जींद में हुई नुक्कड़ सभा में डॉ. जैन ने आप के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमन्त्री अरविंद केजरीवाल की स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, शिष्टाचार, विकास व अन्य जनहितैषी नीतियों का व्याख्यान किया और इन नीतियों को जनहित के लिए उत्तम बताया जो आगामी समय में हरियाणा मे भी आप की सरकार आने पर लागू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जींद शहर समेत पूरे जिले में आप का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार से लोग तंग आ चुके हैं और आने वाला समय आप की अपनी आम आदमी पार्टी का है। इस मौके पर सुरेश शर्मा, जय भगवान, धर्मवीर यादव, अकुंश, विक्रम, राम व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। शिव मन्दिर लोको कालोनी में लगे शिविर में पण्डित जी का भी विशेष सहयोग रहा।

Translate »