हरियाणा

सङक सुरक्षा माह के तहत स्कूल बसों को जांचा, बस चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी

कुरुक्षेत्र (हितेश सचदेवा)। सङक सुरक्षा माह के तहत जिला पुलिस व आरटीए विभाग द्वारा संयुक्त रूप से यातायात नियमों के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए जागरुकता अभियान चलाऐ जा रहे हैं। इसी कङी में वीरवार को आरटीए विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने स्कूल बसों को जांचा तथा चालकों को यातायात नियमों बारे जानकारी दी ।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उपायुक्त कुरुक्षेत्र शांतनु शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के आदेशानुसार 01 फरवरी 2024 को आरटीए विभाग व यातायात पुलिस की टीम ने अभियान के तहत शहर के विभिन्न स्कूलों में जाकर स्कूल बसों की चैकिंग की। आरटीए विभाग के व मोटर वाहन अधिकारी सुनील कुमार, निरीक्षक जोगिन्द्र ढुल व यातायात कोर्डीनेटर उप निरीक्षक रोशन लाल ने सुरक्षित स्कूल वाहन पोलिसी के तहत सयुक्त रुप से अभियान चलाकर विभिन्न स्कूलों की बसों को जांचा । पुलिस व आरटीए विभाग की टीमों द्वारा स्कूल बसों में सुरक्षा से सम्बन्धी सभी उपकरणों की बारीकी से जांच की व उन्हें दुरुस्त करने के आदेश दिए । अभियान के तहत मोटर वाहन अधिकारी सुनील कुमार ने वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर पालना करने के लिए प्रेरित किया। यातायात कोर्डीनेटर उप निरीक्षक रोशन लाल ने वाहन चालकों को यातायात सुरक्षा नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमें यातायात नियमों की पालना चालान के डर से नहीं बल्कि जागरुकता के साथ करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूल बस चालको पर बहुत बड़ी जिम्मेवारी होती है जिनका निर्वहन सभी चालको को करना चाहिए । उन्होंने कहा कि सडक दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा नुक्सान युवा वर्ग का हो रहा है। युवा वर्ग यातायात नियमों को अपने व्यवहार में अपनाकर तथा छोटी-छोटी आदतों को जीवन का हिस्सा बनाकर अपना व दूसरों के जीवन को सुरक्षित बना सकते हैं। आरटीए विभाग के निरीक्षक जोगिन्द्र ढुल ने भी स्कूल स्टाफ को यातायात नियमो के बारे में विस्तृत जानकरी दी। 

Translate »