हरियाणा

अंतर्राष्ट्रीय यौनकर्मी दिवस पर नशा और कानूनी जागरूक्ता कार्यक्रम आयोजित

करनाल। अंतर्राष्ट्रीय यौनकर्मी दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय रेड क्रॉस भवन में एक दिवसीय नशा मुक्ति एवं कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुश्री जसबीर कौर मुख्यातिथि के रूप में पधारी हुई थी जबकि भारतीय रेड क्रॉस सचिव कुलबीर सिंह मलिक की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में पधारे हुए थे. भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की और से अपना आशियाना के सहयोग से 50 यौन कर्मियों को सूखा राशन वितरित किया गया. मुख्यातिथि पधारी सुश्री जसबीर कौर ने उपस्थित महिलाओं को कानूनी जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति कानूनी सहायता के लिए जिला न्यायिक सेवा प्राधिकरण के नंबर ०१८४-2266138 पर सम्पर्क कर लाभ उठा सकता है. भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव कुलबीर सिंह मलिक ने यौनकर्मियों को स्वास्थय सम्बन्धी जानकारी दी जिसमे एचआईवी एड्स के फैलने रोकने और उसके दुष्प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक जागरूक किया. मुख्य वक्ता के रूप में पधारे उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है और 65 से अधिक युवाओं को नशा मुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत नशा मुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि 9050891508 पर नशे के विरुद्ध गुप्त सूचनाएं दें और नशा छोड़ने वाले इसी पर सम्पर्क कर लाभ उठा सकते हैं. इस अवसर पर चरणजीत बाली, दीपक सचदेवा, राजकुमार, जगमेर  पाल, अनु आशिना, सहायक राजपाल, लेखाकार प्रदीप कुमार, परविंद्र सिंह, प्रदीप कुमार,  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधीक्षक ऋषि भट्ट, सिमरन, उर्मिल, सपना, आलम आदि उपस्थित रहे।

Translate »