हरियाणा

पत्रकारों के सम्मान में अग्रवाल वैश्य समाज का भारतेन्दु अलंकरण समारोह 5 जून को रेवाड़ी में : सुमित हिंदुस्तानी

नरवाना (छबीलदास कंसल)। अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा वैश्य समाज को मीडिया क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए आगामी 5 जून को रेवाड़ी में भारतेन्दु अलंकरण समारोह का आयोजन करने जा रहा है जिसमें प्रदेश भर के वैश्य समाज के पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह में पहुंचने का वैश्य समाज के पत्रकारों को निमंत्रण देने के लिए अग्रवाल वैश्य समाज के प्रवक्ता व कार्यक्रम संयोजक सुमित गर्ग हिंदुस्तानी, प्रदेश संगठन मंत्री व युवा ईकाई के प्रदेश प्रभारी विकास गर्ग तथा मीडिया को-ओर्डिनेशन कमेटी हरियाणा के प्रचार सचिव व कार्यक्रम संयोजक राजीव गर्ग ने जींद, उचाना व नरवाना का दौरा किया और विधिवत् रूप से पत्रकारों को समारोह में शिरकत करने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर अग्रवाल वैश्य समाज के प्रवक्ता सुमित गर्ग हिंदुस्तानी व संगठन मंत्री विकास गर्ग ने बताया कि आज मीडिया जीवन का एक आवश्यक अंग बन गया है क्योंकि कोई भी समाज, सरकार, वर्ग, संस्था, समूह व्यक्ति मीडिया की उपेक्षा कर आगे नहीं बढ़ सकता। अग्रवाल वैश्य समाज ने भी मीडिया की इस महत्वता को समझते हुए संगठनात्मक कार्यों और राजनीति में अपनी सौ प्रतिशत सक्रिय भागीदारी के लक्ष्य को पूरा करने में वैश्य समाज को पत्रकारिता क्षेत्र में प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है जिसके तहत आगामी 5 जून को रेवाड़ी में भारतेन्दु अलंकरण समारोह का आयोजन रखा गया है। उन्होंनेे कहा कि समाज के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के मार्गदर्शन में प्रदेशभर के वैश्य पत्रकारों को इस कार्यक्रम में सम्मलित होने के लिए आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में सम्मलित होने के लिए प्रदेश के कोने-कोने से पत्रकारिता से जुड़े समाज के लोगों की सूचि प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ एवं अनुभवी पत्रकारों को भारतेन्दु अलंकरण सम्मान से अलंकृत किया जाएगा तथा साथ ही युवा पत्रकारों को एवं पत्रकारिता क्षेत्र में दिलचस्पी रखने वाले समाज के लोगों को प्रोत्साहित एवं मार्गदर्शित किया जाएगा। मीडिया को-ओर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन हरिओम मित्तल भाली के नेतृत्व में कमेटी के तमाम सदस्य इस समारोह को भव्य बनाने के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं।
प्रदेश संगठन मंत्री विकास गर्ग ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज अपनी राजनीतिक भागीदारी के संकल्प को पूरा करने के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाले आगामी पंचायत और निकाय चुनावों में समाज पूरी तैयारी के साथ अपने प्रत्याशियों को लेकर उतरेगा। उन्होंने बताया कि समाज द्वारा एक वर्ष पूर्व से ही इन चुनावों की तैयारियां की जा रही है। सुमित हिंदुस्तानी ने कहा कि संगठन द्वारा राजनीतिक दलों से वैश्य समाज के लिए ज्यादा से ज्यादा टिकटों की मांग की गई है और जो भी दल अग्रवाल समाज को टिकटें देगा, उसका पूर्ण समर्थन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चेयरमैन व प्रधान पद के साथ-साथ पार्षद पद का चुनाव लडऩे वाले सभी वैश्यजनों को अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा हर संभव मदद की जाएगी। प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार से लेकर समाज के शत्-प्रतिशत मतदान को सुनिश्चित करने के लिए जिलास्तर पर पर्यवेक्षकों की नियुक्तियां भी कर दी गई हैं जो अपने-अपने क्षेत्रों में टीम बना कर चुनाव प्रक्रिया में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। इस अवसर पर मीडिया को-ओर्डिनेशन कमेटी के प्रचार सचिव व कार्यक्रम संयोजक राजीव गर्ग ने वैश्य समाज के सभी पत्रकारों को कार्यक्रम में शिरकत करने की अपील की।

Translate »