हरियाणा

ड्रग्स बेचने वाले लोगों की सुचना 9050891508 पर दें, डरें नहीं : डॉ. अशोक कुमार

जींद। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो अर्थात एनसीबी हरियाणा प्रमुख एवं अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव भापुसे साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में राजकीय मॉडल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला में एक दिवसीय 7वां और सनराइज पब्लिक स्कूल में 8वां नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा दोनों स्थानों पर मुख्य वक्ता थे। छात्राओं, विद्यार्थियों और शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए ब्यूरो अधिकारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि आज हम स्वतंत्र हैं और यह स्वतंत्रता हमें थाल में सजी सजाई मिली है और अब हमारा कर्तव्य है कि भारत माँ के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करना। आज नशे की समस्या विश्व व्यापी है। नशा मनुष्य के नाश के द्वार खोलता है और उसके पतन का कारण है। डॉ. वर्मा ने नशे पर विस्तारपूर्वक  चर्चा करते हुए कहा कि भारत में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अर्थात ड्रग्स रखना, सेवन करना, क्रय करना, बेचना, तस्करी करना, खेती करना और सेवन करना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। हरियाणा सरकार द्वारा भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी श्री श्रीकांत जाधव अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को हरियाणा को नशा मुक्त करने की बागडोर सौंपी है। श्री श्रीकांत जाधव साहब के नेतृत्व में हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो पिछले ढाई वर्षों से हरियाणा को दो प्रकार से नशा मुक्त करने का कार्य कर रही है। अपराधियों को पकड़ने के साथ साथ जागरूकता के माध्यम से भी प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक किया जा रहा है। वैसे तो यह समझा जाता है कि प्रत्येक नागरिक को भारत के विधि का ज्ञान है लेकिन प्रत्येक व्यक्ति को नियमित जागरूक भी किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक साथ जीवन में नशा न करने की शपथ ली और 9050891508 पर गुप्त सूचनाएं देने का वचन दिया। इस अवसर पर अलग अलग स्थानों पर प्राचार्य नरेश कुमार अपने सहयोगियों सहित और सनराइज पब्लिक स्कूल के प्राचार्य दिलबाग अहलावत अपने शिक्षकों सहित उपस्थित रहे।

Translate »